बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है. उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं थीं.

बप्पी लाहिड़ी के निधन की वजह सामने आई
बप्पी लाहिड़ी का इलाज करने वाले डॉक्टर दीपक नामजोशी ने कहा, बप्पी लाहिड़ी ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया और बार-बार होने वाले सीने में संक्रमण से पीड़ित थे. वह 29 दिनों तक जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती रहे. उन्हें ठीक होने के बाद 15 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. हालांकि घर में रहने के एक दिन बाद ही उनकी तबीयत फिर से खराब होने लगी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. फिर रात के 11.45 बजे उनका निधन हो गया. वह बीते साल कोरोना वायरस से भी संक्रमित हुए थे. उन्हें बीते एक साल से ओएसए था.
बप्पी दा का अचानक चले जाना दुखद- मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘प्रसिद्ध गायक, संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई है. संगीत की पूरी जिंदगी साधना करने वाले बप्पी दा का अचानक चले जाना बहुत दुखद है. भगवान पुण्यात्मा को शांति दे. ॐ शांति.
- एक और लेजेंड नहीं रहे- संबित पात्राबीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, गोल्डन वॉइज वाले एक और लेजेंड नहीं रहे! रॉकस्टार बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनका संगीत हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.
- 16 Feb 2022 10:09 AM निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं- तरण आदर्शट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा, महान संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. ओम शांति
निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं- तरण आदर्श
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा, महान संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. ओम शांति
पीएम मोदी ने प्रकट किया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर दुख जताया. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बप्पी लाहिरी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं.’भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे थे. मंगलवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटे बप्पा लाहिड़ी और बेटी रमा लाहिड़ी हैं. निधन की खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री समेत हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. उनके निधन पर राजनेताओं से लेकर कलाकारों तक, सभी शोक जता रहे हैं.