
सोनम गुप्ता बेवफा है ये लिखा हुआ नोट आपके हाथ कभी न कभी जरूर लगा होगा. और अगर नहीं लगा, तो सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम्स तो आपने देखे ही होंगे. वैसे, ये सोनम गुप्ता कौन थी? किसने उसके बारे में नोट पर लिखा, इसका खुलासा हो उससे पहले सोशल मीडिया पर अचानक से ‘राशि बेवफा है’ ट्रेंड में आ गया है.
अब किसी ने 20 रुपए के नोट पर ‘राशि बेवफा है’ लिख दिया है, जिसका फोटो ट्विटर पर वायरल हो गया है. हर कोई मजेदार मीम्स शेयर कर इसे ट्रेंड करा रहा है. इस नए ट्विटर ट्रेंड पर हर कोई अपनी-अपनी बात रख रहा है. ट्विटर पर ‘राशि बेवफा है’ मीम्स की बाढ़-सी आ गई है. सोनम गुप्ता के बाद अब लोग राशि कौन है, इसकी कुंडली निकालने में जुट गए हैं. फिलहाल, देखते हैं कि राशि वाले ट्रेंड पर लोग किस तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.