कोरोना की तीसरी लहर में नए मामले लगातार कम होने के बाद राज्य के गृह विभाग की तरफ से 14 फरवरी को गाइडलाइन जारी की गई थी.

कोरोना महामारी के करीब 2 साल बीतने के बाद आखिरकार बुधवार से राजस्थान पूरी तरह अनलॉक हो गया है. राज्य सरकार ने कोरोना संबंधी सभी पाबंदियों को आज से हटा लिया है. कोरोना की तीसरी लहर में नए मामले लगातार कम होने के बाद राज्य के गृह विभाग की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई थी. आज से प्रदेशभर में पहली से पांचवीं तक के बच्चों के स्कूल काफी लंबे समय बाद खुलने जा रहे हैं. हालांकि स्कूल में ऑफलाइन क्लास के लिए माता-पिता की सहमति लेना अभी भी जरूरी है.
पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा सरकार ने ऑनलाइन क्लास का ऑप्शन अभी भी यथावत रखा है. बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन 14 फरवरी को जारी की थी.
शादियों में मेहमानों की लिमिट खत्म
16 फरवरी से राजस्थान में शादियों से लेकर हर तरह से सामूहिक समारोह में लोगों की संख्या को लेकर लिमिट खत्म कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 250 लोगों की लिमिट इस तरह के समारोह के लिए दी थी. अब प्रदेश के क्लब, रेस्टोरेंट, होटल, जिम, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स के लिए भी कोई संख्या की बाध्यता नहीं है. सभी सामूहिक कार्यक्रमों का संचलान 100 फीसदी क्षमता के साथ किया जा सकेगा.
विदेशी यात्री रहेंगे क्वारेंटाइन
वहीं विदेशों से राजस्थान में आने वाले सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर जांच करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 7 दिन तक संस्थागत या होम क्वारेंटाइन किया जाएगा.