
संत गुरु रविदास की जयंती इस बार ऐसे समय पड़ी जब 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पंजाब में रविदास की जयंती की वजह से चुनाव की तारीखों में फेरबदल कर दिया गया. और अब 20 फरवरी को होने वाली वोटिंग से पहले राजनीतिक दल अपने स्तर पर रविदास जयंती को मनाते हुए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. जयंती को लेकर नेताओं में इस कदर जोश दिखा कि नरेंद्र मोदी ने रविदास मंदिर जाकर मंजीरा बजाया तो योगी ने लंगर खाया जबकि मु्ख्यमंत्री चन्नी पंजाब से वाराणसी पहुंच गए. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी जयंती मनाई.
पंजाब में वोटिंग से 4 दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंच गए और वहां पर उन्होंने रविदास जयंती पर मंदिर में पूजा की और कीर्तन भी सुना. मुख्यमंत्री चन्नी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज रविदास मंदिर पहुंचे.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर संत गुरु रविदास की जयंती मनाई जाती है और उन्हें रविदासिया समुदाय का संस्थापक माना जाता है. राजनीतिक दलों की दलित सियासत के केंद्र माने जाने वाले रविदास मंदिर से पंजाब पर नजर लगी हुई है.