
अखिलेश यादव ने औरैया में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिधर भी देख रहा हूं सर पर लाल टोपी दिखाई दे रही है। जिस तरह का माहौल यूपी का बना है पहले चरण से ही भाजपा का सफाया होना शुरु हो चुका है। दूसरे चरण में भी भाजपा का सफाया हो चुका है। जो लोग गर्मी निकाल रहे थे पहले चरण के बाद ही उनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए है। बुदेंलखंड, हमीरपुर, झांसी महोबा में जो जनसमर्थन दिखा उसके बाद भाजपा के नेता सन्न पड़ गए। भाजपा के नेता धीरे-धीरे शून्य हो जाएंगे। जनता इसलिए इनके खिलाफ है क्योकि जो वादा भाजपा ने किए थे वह जुमला निकले। जो मदद किसानों और गरीबों की होनी थी उनके साथ धोखा हुआ।
अगर आप इनके नेताओं के भाषण सुनेंगे तो उनमें झूठ ही मिलेगा। छोटे नेता छोटा झूठ बोल रहे हैं तो बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं। सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया और अभी तो और भी भागने वाले हैं।
किसानों को कुचलने और उनके पालने वाले जाएंगे जेल
अखिलेश यादव ने कहा कि मंत्री पुत्र जिसने गाड़ी से किसानों को कुचला था उसको जमानत मिल चुकी है। जो पैरवी सरकार को करनी चाहिए थी वह पैरवी नहीं हुई। एक अदालत से भले ही जमानत मिल गई हो लेकिन जनता की अदालत बताए कि उसे जमानत मिलनी चाहिए थी की नहीं। लेकिन जिसे जमानत दिलवा दी है हम भरोसा दिलवाते हैं ऐसी पैरवी होगी जिसने किसानों को कुचला वह भी जेल जाएगा और उनको पालने पोसने वाले भी जेल जाएंगे।
किसानों को धान की कीमत नहीं मिली। खाद, डीएपी भी किसी को नहीं मिल पाई। यहां तक बोरी में से चोरी हो गई। जब से चुनाव शुरु हुआ तब से हम लाल पोटली लेकर चल रहे हैं। आप भी हमारे साथ अन्न संकल्प लीजिए और भाजपा को हराइए व हटाइए।