पीएम मोदी ने पठानकोट में कहा, ‘जहां एक बार बीजेपी के पैर जम जाते हैं. वहां दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है.

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पठानकोट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, ‘मुझे और बीजेपी को जिस तरह से हिन्दुस्तान के अनेक राज्यों में सेवा करने का अवसर मिला मुझे पंजाब की वैसे सेवा करने का अवसर नहीं मिला. पहले हम यहां एक छोटे दल के रूप में सरकार के साथ हाशिये पर चला करते थे. हालांकि पंजाब की शांति और एकता के लिए हमने अपनी पार्टी का नुकसान करके पंजाब का भला करने को प्राथमिकता दी थी. अब मुझे पांच साल आपकी सेवा करने का मौका दीजिए. मैं आपको भरोसा देता हूं किसानी, व्यापार, इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जहां एक बार बीजेपी के पैर जम जाते हैं. वहां दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है. मतलब जहां विकास आया, वहां वंशवाद का हुआ सफाया! जहां शांति और सुरक्षा आई, वहां तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की विदाई! यही विदाई इस बार पंजाब में देनी है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दुनिया के बड़े-बड़े देशों में आज कोरोना संक्रमण की वजह से गरीब को हर तरह की दिक्कतें आ रही हैं. खाने-पीने की समस्या हो रही है. लेकिन इसी संकट काल में भारत करोड़ों देशवासियों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करा रहा है. पंजाब के भी लाखों गरीबों को दो साल से फ्री राशन मुहैया कराया जा रहा है.’
पीएम मोदी ने ये भी कहा, ‘अगर कांग्रेस को फिर से मौका मिल गया तो ये पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटेंगे. पहले कांग्रेस में कैप्टन साहब जैसे नेता थे वो उन्हें इस गलत रास्ते पर जाने से रोकते थे. अब तो वो भी वहां नहीं हैं.’ वहीं, आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अगर कांग्रेस असली है, तो आम आदमी पार्टी उसकी जीरॉक्स है. एक ने पंजाब को लूटा तो दूसरा दिल्ली में एक के एक घोटाले में लिप्त है. एक ही थाली के चट्टे बट्टे होने के बावजूद वे (आप और कांग्रेस) पंजाब में ‘नूरा कुश्ती’ खेल रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ होने का दिखावा और नाटक कर रहे हैं.’