एशेज सीरीज में डेब्यू करने के बाद पाकिस्तान दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा बने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज माइकल नेसर चोटिल हो गए हैं. उनकी जगह टीम में नए गेंदबाज को मौका मिला है.

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा शुरू भी नहीं हुआ है और चोट ने उसे अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. एशेज सीरीज में डेब्यू करने के बाद पाकिस्तान दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा बने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज माइकल नेसर चोटिल हो गए हैं. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, जिसके चलते उन्हें पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली टीम से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह टीम में क्वींसलैंड के गेंदबाज मार्क स्टेकेटी को शामिल किया गया है. माइकल नेसर के दौरे से बाहर होने की आधिकारिक जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है.
माइकल नेसर को क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले घरेलू मैच के दौरान पिछले हफ्ते चोट लगी थी. उनकी चोट के बाद मार्क स्टेकेटी को स्टैंड बाइ पर कर दिया गया था. लेकिन अब वो पूरी तरह से टीम के पाकिस्तान दौरे का हिस्सा बन चुके हैं. नेसर ने एशेज के दौरान एडिलेड टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके थे.
शेफील्ड शील्ड के 5 मैचों में झटके 29 विकेट
मार्क स्टेकेटी के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने का अनुभव नहीं है. वो इस सीजन में शेफील्ड शील्ड में लीडिंग विकेट टेकर रहे हैं. उन्होंने 16.31 की औसत से 5 मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में ये उनका दूसरा बुलावा है. इससे पहले उन्हें पिछले साल रद्द हुए साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम में चुना गया था.
इन दो खिलाड़ियों को स्टैंड बाई पर रखा गया
मार्क स्टेकेटी के अलावा साउथ ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट ऑर न्यू साउथ वेल्स के बॉलिंग ऑलराउंडर सीन एबॉट को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 4 मार्च से शुरू हो रहा है. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को पहले 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. फिर उसके बाद 3 वनडे की सीरीज होगी. जबकि आखिर में एक टी20 मुकाबला खेला जाएगा. वनडे और टी20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान बाद में होगा.
पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एस्टन एगर, स्कॉट बोलांड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियॉन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर