मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे. बप्पी लाहिड़ी के निधन से उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

बप्पी लाहिड़ी का जब भी नाम लिया जाता है तो उनके गाने तो याद किए जाते ही हैं, लेकिन एक चीज जो शायद सबकी निगाहों के सामने से गुजरती हो, वो है उनके गले और हाथ में दिखने वाले सोने के आभूषण. बप्पी लाहिड़ी ढेर सारा सोना पहनते थे. वह जहां कही भी जाते सोने की ढेर सारी चेन और हाथ में ढेरों अंगूठियां पहनकर ही जाते थे. उन्हें लोग भारत के गोल्ड मैन के नाम से भी जानते थे. हर कोई ये जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहा कि आखिर बप्पी लाहिड़ी इतना सोना क्यों पहनते थे? उन्हें आभूषणों से इतना प्यार क्यों था? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं, तो चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं.
जानिए क्यों बप्पी लाहिड़ी पहनते थे ढेर सारा सोना?
बप्पी लाहिड़ी ने एक इंटरव्यू में अपने इस राज से पर्दा उठाया था. उन्होंने बताया था कि एक हॉलीवुड आर्टिस्ट की वजह से उन्होंने सोना पहनना शुरू किया था. बप्पी लाहिड़ी ने कहा था, ‘मैं हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को काफी पसंद करता था. मैंने देखा था कि वह हमेशा एक सोने की चेन गले में पहना करते थे. मुझे उनका वो अंदाज काफी पसंद आया था.
एल्विस प्रेस्ली को ही देखकर बप्पी लाहिड़ी ने निर्णय किया था कि वह और ज्यादा सफल बनकर रहेंगे. साथ ही बप्पी लाहिड़ी सोने को अपने लिए लकी भी मानते थे. उनका उतना सोना पहनना चाहते थे, जितना वह इंडस्ट्री में सफल हो पाएंगे.