उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एटा जिले के अलीगंज विधानसभा पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एटा जिले के अलीगंज विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सत्यपाल सिंह के लिए मतदाताओं से वोट देने की अपील की. डीएवी कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रथम चरण में साइकिल पंचर हुई और दूसरे चरण के मतदान में उड़ करके सैफई चली गई. अब कुछ पुर्जे इधर पड़े कुछ उधर पड़े ये हाल हो गया है साइकिल का. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक विरोधियों ने सभी प्रयास कर लिए लेकिन आप लोगों ने कमल का फूल खिलाने का काम किया है.
‘आप मेरा सिर नहीं झुकने देना…
मौर्य ने कहा 2022 का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. इस चुनाव के माध्यम से समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बनाना है. उन्होंने अलीगंज की जनता से वादा करते हुए कहा कि आप केशव प्रसाद मौर्य का सिर नहीं झुकने देना. प्रार्थना करते हुए कहा कि मेरा सर आप मत झुकने देना और आपका सिर मैं नहीं झुकने दूंगा. उन्होंने कमल के फूल निशान को प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सुरक्षा की गारंटी बताते हुए कहा कि सपा बसपा कांग्रेस के लोग उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सुरक्षा और विकास के लिए खतरे की घंटी हैं.
10 मार्च को आएगा यूपी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू हो गए हैं. चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. यूपी में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा.उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू हो चुका है. बीते 10 और 14 फरवरी को दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब यूपी में मतदान 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को सात चरणों में होंगे. वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.