आईपीएल 2022 ऑक्शन के दौरान ऑक्शनर चारू शर्मा से वॉशिंगटन सुंदर की बोली के दौरान बड़ी गलती हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें चारू शर्मा पहले आईपीएल 2022 के ऑक्शनर नहीं थे लेकिन ह्यूज एडमीड्स की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें ऑक्शन हॉल में बुलाया गया.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है. नीलामी में कुल 204 खिलाड़ी बिके हैं. हालांकि इस नीलामी में कुछ ऐसी गड़बड़ी हुई हैं जिसे देख आप दंग रह जाएंगे. गलती भी ऐसी कि एक खिलाड़ी की कीमत सीधे 50 लाख रुपये बढ़ गई. दरअसल आईपीएल 2022 ऑक्शन के दौरान ऑक्शनर चारू शर्मा से वॉशिंगटन सुंदर की बोली के दौरान बड़ी गलती हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें चारू शर्मा पहले आईपीएल 2022 के ऑक्शनर नहीं थे लेकिन ह्यूज एडमीड्स की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें ऑक्शन हॉल में बुलाया गया. चारू पहली बार ऑक्शनर बने थे और इसी दौरान उनसे बहुत बड़ी गलती भी हो गई.
वॉशिंगटन सुंदर 8.75 करोड़ में बिके
चारू शर्मा ने जैसे ही वॉशिंगटन सुंदर के लिए 7.75 करोड़ की बोली की मांग की तो गुजरात टाइटंस ने अपने हाथ पीछे कर लिए. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स मैदान में उतरे. अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया.
खलील अहमद के ऑक्शन में भी बड़ी चूक
बता दें चारू शर्मा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने तेज गेंदबाज खलील अहमद की नीलामी में बड़ी गलती की है. दरअसल खलील अहमद पर मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ की बोली लगाई थी लेकिन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को इस खिलाड़ी को बेच दिया.