इस बार भी गरीबों को राशन से लेकर घी और सरसों का तेल मिलेगा जब तक रहेगी समाजवादी पार्टी.

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हमीरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झांसी के लोग झांसे में नहीं आने वाले हैं. आप कहीं भाजपा के झांसे में तो नहीं आ जाओगे. बुदेंलखंड में जो लोग उत्साह दिख रहा है. इससे लग रहा है कि भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जबतक रहेगी तबतक घी और तेल फ्री में मिलेगा.
भाजपा पर साधा निशाना
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इनका कोई अगर छोटा नेता है तो वह छोटा झूठ बोलता है और अगर कोई बड़ा नेता है तो वह बड़ा झूठ बोलता है, जो सबसे बड़ा नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है. ये लोग कहते है कि गर्मी बहुत हो गई है, गर्मी उतार देंगे.
‘फ्री में मिलेगी घी और तेल’
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार बन गई तो पेट्रोल 200 रुपये में खरीदना पड़ेंगा. गरीबों को कभी घी और सरसों का तेल नहीं मिला था. समाजवादियों ने बांटकर दिखाया था. इस बार भी गरीबों को राशन से लेकर घी और सरसों के तेल का इंतजाम करना पड़ेंगा तो हम देंगे. समाजवादी पार्टी की सरकार जबतक रहेगी तबतक मिलेगा.