राखी सावंत एक बार फिर अकेली हो गई है। क्योंकि वैलेंटाइन से पहले उनका पति रितेश छोड़कर चला गया है। राखी ने रोते हुए अपना दुखड़ा सुनाया है।

राखी सावंत को ‘ड्रामा क्वीन’ कहा जाता है। अक्सर अपने शादी-पति को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। रितेश नाम के शख्स के साथ उनकी शादी हुई थी मगर अब उनकी शादी टूट चुकी है। राखी ने खुद बताया है कि रितेश उनको अचानक छोड़कर भाग गया है। अपनी शादी टूटने पर राखी ने दुख जाहिर किया है और रिश्ते को लेकर कुछ बातें भी बताई हैं।
राखी ने रोते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘वो (रितेश) मुझे छोड़कर चला गया। मैंने उसे बहुत प्यार किया मगर वो मुझे छोड़ गया। बिग बॉस के बाद हम मुंबई में मेरे घर पर साथ रह रहे थे लेकिन रितेश ने एक दिन अचानक सामान पैक किया और चला गया।’
साथ ही राखी ने यह भी बताया कि रितेश किसी कानूनी पेंच में उलझा है क्योंकि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है। इसलिए अब वो मेरे साथ भी नहीं रहना चाहता था। इस दौरान रितेश को बिजनेस का घाटा भी हुआ है जिसकी वजह से परेशान है।
पति संग संजोया था ये सपना
हालांकि, राखी सावंत ने यह भी कहा कि वह रितेश के आने का इंतजार करेंगी. उन्होंने कहा, अगर वह आना चाहते हैं तो आ सकते हैं. मैं उनका इंतजार करूंगी लेकिन मैं उन्हें तभी स्वीकार करूंगी जब उनके पास खुद की कार और घर हो. राखी ने ये भी खुलासा किया कि वह रितेश के साथ मिलकर बच्चा करने का प्लानिंग कर रही थीं.
पति से अलग होने का किया ऐलान
मालूम हो कि वैलेंटाइंस डे से एक दिन पहले राखी सावंत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने पति रितेश से अलग होने का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा, ‘सभी फैंस और मेरे प्रिय जन, हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि मैं और रितेश एक दूसरे से अलग हो गए हैं. ‘बिग बॉस’ के बाद बहुत कुछ हुआ और कई चीजें ऐसी हुईं जो मेरे कंट्रोल से बाहर थीं. हम लोगों ने बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर में यही फैसला किया हम दोनों अपनी लाइफ अलग-अलग बिताएं.’
‘काम पर करना चाहती हूं फोकस’
राखी सांवत ने आगे लिखा, ‘मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि ये सब वैलेंटाइंस डे के ठीक एक दिन पहले हुआ. लेकिन फैसला तो लेना ही था. उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब अच्छा हो. मुझे अभी इस वक्त अपने काम पर फोकस करना है और अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है. आप सभी का मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. राखी सावंत.’