राकेश बापट ने वीडियो शेयर किया था जिसमें याट पर समुद्र के बीच राकेश बापट और शमिता शेट्टी एक दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं. खास बात यह है कि इस वीडियो पर राकेश बापट की एक्स वाइफ ने अपना रिएक्शन दिया है. इस वीडियो में राकेश बापट और शमिता शेट्टी प्यार से एक दूसरे को देख रहे हैं.

एक्टर राकेश बापट ने लेडी लव शमिता शेट्टी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक रोमांटिक क्लिप शेयर की थी. इस वीडियो में दोनों ही यॉट पर बैठे एक-दूसरे के बेहद बेहद करीब नजर आ रहे थे. शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने साथ में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. दोनों अलीबाग गए थे जहां उनके साथ परिवार और कुछ दोस्त भी थे. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम भी स्पेंड किया. राकेश ने शमिता के साथ बिताए स्पेशल मोमेंट्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसपर उनकी एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा का भी रिएक्शन आया है. वीडियो में आप देखेंगे कि राकेश और शमिता दोनों एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं और फिर किस करने ही वाले होते हैं कि तभी कैमरा दूसरी तरफ कर दिया गया. एक्स-वाइफ रिद्धि ने कॉमेंट करते हुए रिएक्ट किया है दोनों को रिद्धि कि ब्लेसिंग्स हैं.
वहीं शमिता ने राकेश के साथ एक बूमरैंग शेयर किया था और लिखा था, मेरे वैलेंटाइन राकेश बापट. आप मेरी बेस्ट फीलिंगे हो. हैप्पी वैलेंटाइन डे.
कैसे हुई दोनों की मुलाकात
राकेश और शमिता शो बिग बॉस ओटीटी में मिले. पहले ही दिन शमिता ने राकेश को अपना पार्टनर चुना था क्योंकि बिग बॉस के घर में तभी एंट्री मिलनी थी जब आप किसी एक को अपना पार्टनर चुनो. घर के अंदर एंटर होने के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी. राकेश और शमिता के बीच शो में कई बार रोमांटिक सीन्स दिखने को मिले.
इसके बाद जब शो खत्म हुआ था तो दोनों को कई बार लंच या डिनर डेट पर जाते हुए स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे को लेकर पोस्ट कर रहे थे. लेकिन फिर शमिता की हुई बिग बॉस 15 में एंट्री और इस दौरान राकेश भी आए. लेकिन फिर राकेश शो से बाहर हो गए थे जिसके बाद शमिता उनसे नाराज हो गई थीं. ऐसा लग रहा था कि शमिता और राकेश का रिलेशन खत्म हो गया है लेकिन फिर फिनाले में राकेश, शमिता को सपोर्ट करने आए. इसके बाद दोनों ने शमिता की बिग बॉस जर्नी को सेलिब्रेट किया. फिर शमिता के बर्थडे पर दोनों ने साथ में टाइम स्पेंड किया. दिलचस्प बात ये है कि राकेश ना सिर्फ शमिता बल्कि शेट्टी परिवार के भी काफी करीब आ गए हैं. वह शमिता की मां, उनकी बहन शिल्पा शेट्टी और जीजा राज कुंद्रा के साथ भी समय बिताते हैं. शमिता के परिवार को भी राकेश पसंद है.