
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल में ‘अक्षरा’ का रोल निभाकर फेमस हुईं हिना खान इन दिनों बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ मिस्त्र में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इसी दौरान हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल का बर्थडे धूमधाम से मनाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में तेजी से वायरल हो रही है।
ऐसी हुई थी दोनों के प्यार की शुरुआत
बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। रॉकी जैसवाल ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 8’ में हिना खान से मिलने के लिए आए थे। जिसके बाद से ही लोग ये कयास लगाने लगे थे कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। लेकिन उस वक्त हिना ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘रॉकी मेरे लिए बहुत खास हैं और हम दोनों बेस्टफ्रेंड हैं।’ हालांकि देखते ही देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और रॉकी जैसवाल ने नेशनल टीवी पर हिना खान को प्रपोज कर दिया था।

जल्द करेंगे शादी
जानकारी के मुताबिक हिना खान और रॉकी जैसवाल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों के परिवार वालों ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। हिना खान और रॉकी जैसवाल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि परिवार को उनके रिलेशनशिप के बारे में पहले से ही पता था। रॉकी का कहना था, मैं हिना के परिवार के काफी नजदीक हूं तो किसी को भी इस बात से हैरानी नहीं हुई। हमारा परिवार बहुत खुश है।’