
पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार करने राजपुरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आपको याद होगा नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर नोटबन्दी से काला धन नहीं आया तो मुझे चौराहे पर लटका देना।”
राहुल गांधी ने कहा, “उस वक्त रोकर नरेंद्र मोदी ये बातें कह रहे थे, क्या हुआ उसके बाद? भूल गए कि लाइन में खड़े थे आप। इन्होंने कालाधन मिटाने की बात की, हिंदुस्तान के सब गरीब, किसान, मजदूर बैंक के सामने लाइन में खड़े थे लेकिन एक भी अरबपति लाइन में नहीं थे। क्या आपको लाइन में एक भी अरबपति दिखाई दिया था? नोटबंदी के समय भी मैंने बोला था कि इन्होंने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।”
राहुल गांधी ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा, “गुजरात मॉडल का नाम सुना होगा, अब एक नया मॉडल आ गया है दिल्ली मॉडल। नरेंद्र मोदी कहते थे एक मौका हमें दो, अब अरविंद केजरीवाल यहां आकर कहते हैं कि एक मौका हमें दो। भाइयों और बहनों इनके पीछे शक्ति एक ही है, सोच एक ही है।”
राहुल गांधी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोली, लेकिन सच्चाई यह है कि मोहल्ला क्लीनिक कांग्रेस की सरकार में शीला दीक्षित ने खोली थी। कोरोना के समय मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई सिर्फ दिल्ली ने नहीं पूरी दुनिया ने देखी है।”