कानपुर में अमित शाह के रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही. हाथों में बीजेपी का झंडा थामे कार्यकर्ताओं ने पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. गृह मंत्री अमित शाह आज कानपुर की जनता के बीच पहुंचे. अमित शाह ने कानपुर में एक रोड शो किया. इस दौरान वहां बड़ी संख्या कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही. हाथों में बीजेपी का झंडा थामे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कानपुर के आर्यनगर में घर-घर संपर्क के दौरान बीजेपी के लिए वोट मांगे.
इस चुनाव में पहला रोड शो
विधानसभा चुनावों के दौरान कानपुर में ये पहला रोड शो होगा। अभी तक किसी भी पार्टी द्वारा रोड शो का आयोजन नहीं किया गया है। इस आयोजन के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कानपुर में रोड शो करने के लिए आ सकती हैं। अमित शाह के रोड शो को लेकर एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।
होटल में करेंगे समीक्षा
अमित शाह होटल लैंडमार्क में वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ कानपुर-बुंदेलखंड की 52 सीटों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ देर रात तक होटल में समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह मंगलवार को कानपुर की आर्य नगर और सीसामऊ विधानसभा में डोर-टू-डोर कैंपेन और रोड शो कर सकते हैं।
52 सीटें जीतने का लक्ष्य
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में 52 विधानसभा सीटें आती हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 52 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया था। भाजपा इसे अपना अभेद्य किला मानती है। इस बार भाजपा का सभी 52 सीटों पर जीत का लक्ष्य है। भाजपा ने 2017 के चुनाव में सबसे ज्यादा 3 सीटें कानपुर में ही हारी थी। भाजपा अब इन सीटों को भी जीतना चाहती है।
59 सीटों पर होगा मतदान
दूसरे चरण के लिए आज मतदान जारी है। तीसरे चरण में 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की 59 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इसमें यादव बेल्ट के 7 जिले और बुंदेलखंड के भी 5 जिले शामिल हैं। इन सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है।
कानपुर में सपा से सीधा मुकाबला
कानपुर की 10 में से सीसामऊ और आर्य नगर 2 सीटें सपा और 1 सीट कानपुर कैंट कांग्रेस के पास है। भाजपा ने सपा के खाते की दोनों सीटों को जीतने का लक्ष्य बनाया है। सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी को हराने के लिए दलित वोटरों को साधने के लिए राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी बृजलाल को प्रभारी बनाया था। वहीं आर्य नगर पर भाजपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को उतारकर ब्रह्माण वोट के सहारे जीतने की राह चुनी है। बता दें कि इस सीट पर अभी सपा से अमिताभ बाजपेई विधायक हैं।