मारुति बलेनो 2022 में आ रहा है 360 डिग्री व्यू कैमरा, कम जगह में आराम से पार्क कर सकेंगे कार ,360 व्यू कैमरे की मदद से ड्राइवर को कार के चारों तरफ का व्यू नजर आता है

मारुति सुजुकी 360 डिग्री व्यू कैमरा लेकर आ रहा है. इस कैमरे की शुरुआत कंपनी 2022 मारुति सुजुकी बलेनो के साथ करेगी. यह एक प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की कार है. यह कार इस महीने के आखिर तक दस्तक दे सकती है.इस फीचर्स की जानकारी कंपनी ने खुद शेयर की है. ऐसे में बलेनो कार्स में पुराने मॉडल्स की तुलना में कई नए फीचर्स नजर आएंगे और कई फीचर्स तो इस सेगमेंट में पहली बार दस्तक देने जा रहे हैं.360 व्यू कैमरा की मदद से यूजर्स को कार के चारों तरफ का व्यू देखने को मौका मिलता है. इसकी मदद से कार को बेहद ही कम जगह में आसानी से पार्क किया जा सकेगा.360 व्यू कैमरा के साथ ही 2022 बलेनो कार में हेडअप डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी और कंपनी पहली बार इस फीचर को लेकर आ रही है. 2022 बलेनो का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज, हुंडई आी20 और होंडा जैज कार से होगा.बलेनो के अंदर 9 इंच का एचडी स्क्रीन मिलेगी, जिसे इंफोटेनमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे. मारुति बलेनो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है.