असम सरकार ने कहा है कि हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में आज से अनिवार्य कोविड-19 जांच बंद कर दी जाएगी।

असम सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में बड़ी ढील देने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा कि हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में कोविड-19 की अनिवार्य जांच आज से बंद कर दी जाएगी, लेकिन जिन लोगों में महामारी के लक्षण हैं वे अपनी मर्जी से जांच करा सकते हैं। असम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के प्रधान सचिव अनुराग गोयल ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा कि राज्य और देश में कोविड-19 की संक्रमण दर धीरे-धीरे कम हो रही है।
अस्पताल में भी जरूरी कोविड रिपोर्ट बंद
गोयल ने कहा, ‘हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सड़क सीमा एंट्री पॉइंट्स पर अनिवार्य जांच बंद की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि जिन लोगों में बीमारी के लक्षण हैं उनसे आग्रह है कि वे किसी भी रजिस्टर्ड लैब से अपनी मर्जी से जांच करा लें। इसी तरह से अस्पताल जाने पर इलाज के लिए मरीज की अनिवार्य रूप से होने वाली कोविड जांच को भी बंद किया जाएगा।