अगर आपके स्मार्टफोन्स में भी इनमें से एक ऐप मौजूद है, तो उसे अभी डिलीट कर दें.

भारत सरकार ने सोमवार को देश में 52 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने 54 से अधिक चीनी ऐप्स को भारतीयों की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंध लगाने के नए आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन्स में भी इनमें से एक ऐप मौजूद है, तो उसे डिलीट कर दें. इनमें ब्यूटी कैमरा, मयूजिक प्लेयर से लेकर मौसम की जानकारी देने वाले ऐप शामिल हैं. आइए इन सभी ऐप्स की पूरी लिस्ट देख लेते हैं.
बैन होने वाले ऐप्स की लिस्ट में ये नाम हैं शामिल
सरकार द्वारा बैन किए गए चीनी ऐप्स में ब्यूटी कैमरा स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा सेल्फी कैमरा, इक्विलाइजर- बेस बूस्टर एंड वॉल्यूम ईक्यू, म्यूजिक प्लेयर- म्यूजिक, एमपी 3 प्लेयर, इक्विलाइजर एंड बेस बूस्टर, म्यूजिक प्लस- एमपी 3 प्लेयर, इक्विलाइजर प्रो- वॉल्यूम बूस्टर एंड बेस बूस्टर, वीडियो प्लेयर मीडिया ऑल फॉर्मेट, म्यूजिक प्लेयर- इक्विलाइजर एंड एमपी 3, कैम कार्ड फॉर सेल्स फोर्स ईएनटी आदि शामिल हैं.
बता दें कि भारत सरकार ने इससे पहले टिकटॉक और पबजी मोबाइल समेत कई पॉपुलर ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. जबकि PUBG मोबाइल ने किसी तरह भारत में वापसी कर ली, क्राफ्टन ने एक नया कार्यालय स्थापित किया और अपने चीनी पार्टनर के साथ संबंध तोड़ लिया, लेकिन टिकटॉक देश में बैन ही है.