ये तो आप जानते हैं कि लड़कियों के मेकअप का सामान काफी महंगा होता है, लेकिन इस नेल पॉलिश के रेट जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

जब मेकअप की बात होती है, तो इसमें कई प्रोडक्ट्स के नाम आते हैं. इन प्रोडक्ट्स में नेल पेंट या नेल पॉलिश भी काफी अहम है. अक्सर महंगी लिपस्टिक का जिक्र होता है, लेकिन कई नेल पॉलिश ऐसी भी हैं, जिन्हें खरीदने के लिए इतना पैसा चाहिए कि आप लग्जरी गाड़ी या फ्लैट तक भी ले सकते हैं. जी हां, दुनिया में एक ऐसी नेल पॉलिश है, जिसे खरीदने के लिए मोटा चाहिए. तो आज आपको बताते हैं कि वो नेल पेंट कौन सा है और उसके महंगे होने की वजह क्या है,जब मेकअप की बात होती है, तो इसमें कई प्रोडक्ट्स के नाम आते हैं. इन प्रोडक्ट्स में नेल पेंट या नेल पॉलिश भी काफी अहम है. अक्सर महंगी लिपस्टिक का जिक्र होता है, लेकिन कई नेल पॉलिश ऐसी भी हैं, जिन्हें खरीदने के लिए इतना पैसा चाहिए कि आप लग्जरी गाड़ी या फ्लैट तक भी ले सकते हैं. जी हां, दुनिया में एक ऐसी नेल पॉलिश है, जिसे खरीदने के लिए मोटा चाहिए. तो आज आपको बताते हैं कि वो नेल पेंट कौन सा है और उसके महंगे होने की वजह क्या हैस एंजेलेस डिजाइनर अज़ेचर पोगोसियन ने एक खास नेल पेंट तैयार किया है, जिसका कलर ब्लैक है और ये नाखूनों की खूबसूरती को लग्जरी स्टाइल में बढ़ा देता है.इसकी कीमत की. दरअसल, यह करीब 250000 डॉलर की है यानी भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ 90 लाख रुपये है. अब सोच लीजिए करीब 2 करोड़ रुपये की इस नेल पॉलिश को लगाना कितना महंगा पड़ सकता है.तनी महंगी क्यों? अब सवाल है कि आखिर ये इतनी महंगी क्यों है. इसका जवाब ये है कि एक लग्जरी ज्वैलरी डिजाइनर ने इस डिजाइन किया है और इसमें 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड शामिल किए हैं. ब्लैक डायमंड का इस्तेमाल होने की वजह से इसकी इतनी कीमत अज़ेचर पोगोसियन के अलावा भी बाजार में कई महंगी नेल पॉलिश मौजूद हैं, जो प्लेटिनम पाउडर से बनने की वजह से फेमस है. इसके लिए अलावा कई नेल पेंट अपनी बोतल की वजह से भी खास चर्चा में रहती है.