विधानसभा सीटों पर विधायक, डॉक्टर-इंजीनियर, वकील और कारोबारियों के साथ ही कुछ ‘हस्तियां’ भी चुनाव मैदान में हैं। अटल बिहारी, ऋषि कपूर, राजकुमार, दीनबंधु भी ताल ठोक रहे हैं। चौंकाने वाले ये नाम दरअसल, राजनेताओं, अभिनेताओं के हमनाम हैं। चुनाव लड़ने वालों की सूची में शामिल ये दिलचस्प नाम बरबस लोगों का कौतुहल बढ़ा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार 9 विधानसभा वाले गोरखपुर जिले में बड़ा दिलचस्प और रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. चूंकि इस बार गोरखपुर की कई विधानसभाओं पर फिल्मी एक्टर और राजनेताओं के नाम वाले उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार बैठे है. जी हां गोरखपुर की कैम्पियरगंज विधानसभा सीट से भाकपा प्रत्याशी अटल बिहारी ताल चुनावी मैदान में हैं. वहीं खजनी विधानसभा से ऋषि कपूर, राजकुमार और प्रसिद्ध बांग्ला नाटककार दीनबंधु के नाम के प्रत्याशी दीनबंधु चौहान आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं.
गोरखपुर में सीटों पर मुकाबला हुआ दिलचस्प
गौरतलब है कि गोरखपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 159 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. हालांकि इन उम्मीदवारों की सूची में शामिल कुछ नाम काफी दिलचस्प हैं. जिनमें सबसे पहला नाम आता है देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी का. चूंकि इस नाम के प्रत्याशी अटल बिहारी ने कैम्पियरगंज विधानसभा से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर पर्चा दाखिल किया है. वहीं,अपने जमाने के प्रशिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर और राजकुमार के हमनाम वाला प्रत्याशियों ने खजनी विधानसभा से दावेदारी पेश की है. इस दौरान ऋषिकपूर ने निर्दल तो राजकुमार ने राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी से पर्चा भरा है. वहीं प्रसिद्ध बंगला नाटककार दीनबंधु के नाम के प्रत्याशी ने खजनी विधानसभा से आम आदमी पार्टी से नामांकन किया है. बड़े नाम वाले ये प्रत्याशी चुनाव में क्या कुछ कर दिखा पाते हैं, यह जानने के लिए तो नतीजों का इंतजार करना होगा.
9 विधानसभा सीटों में 6 वें चरण में होगा मतदान
बता दें कि गोरखपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों में 6 वें चरण में 3 मार्च को मतदान होना है. हालांकि जिन विधानसभाओं में वोटिंग होनी है उनमें कैम्पियरगंज, पिपराईच, गोरखपुर नगर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, चौरी चौरा, खजनी, बांसगांव और चिल्लूपार का नाम शामिल है. वहीं, साल 2017 के चुनाव में जिले की 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और एक सीट चिल्लूपार से बसपा ने जीत हासिल की थी. ऐसे में चिल्लूपार से बसपा के विनय शंकर तिवारी ने बीजेपी के राजेश त्रिपाठी को हराया था.