कंगना ने ‘गंगूबाई’ के इस इस्टा रील पर जताई आपत्ति, स्मृति ईरानी को भी पोस्ट पर किया टैग कंगना रनौत ने इस वीडियो को लेकर चिंता जाहिर की है. दरअसल, ये वीडियो एक नन्ही सी बच्ची का है. वीडियो में बच्ची आलिया भट्ट की तरह एक्टिंग करती है और गंगूबाई के डायलॉग्स को परफेक्टली लिप सिंक करती है.

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर बड़े-बड़ों से लेकर छोटे छोटे बच्चे तक ‘गंगूबाई फीवर’ से तप रहे हैं. इंस्टाग्राम रील पर आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से एक डायलॉग खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में गंगूबाई का अवतार लेकर लोग इस पर रील बना रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो और सामने आया है जो अब चर्चा का विषय बन गया है. फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आया लेकिन कंगना रनौत को इस वीडियो में बहुत बड़ी परेशानी नजर आई है.
कंगना ने ‘गंगूबाई’ के इस इस्टा रील पर जताई आपत्ति, स्मृति ईरानी को भी पोस्ट पर किया टैग
कंगना रनौत ने इस वीडियो को लेकर चिंता जाहिर की है. दरअसल, ये वीडियो एक नन्ही सी बच्ची का है. वीडियो में बच्ची आलिया भट्ट की तरह एक्टिंग करती है और गंगूबाई के डायलॉग्स को परफेक्टली लिप सिंक करती है. आलिया भट्ट ओरिजनल वीडियो में जिस अंदाज में मुंह में बीड़ी दबा कर डायलॉग बोलती हैं, उसे अपनी रील में ये नन्ही सी बच्ची उसी अंदाज में बोलती है. आलिया की तरह ही सफेद साड़ी और माथे में बिंदी लगाकर बच्ची अपनी उम्र से बड़ा डायलॉग बोलती है, जैसे उसके शब्द उसे अच्छे से समझ आ रहे हैं. इस पर आपत्ति जताते हुए कंगना ने सवाल पूछा है ‘क्या ये सही है?’
बच्ची का वीडियो देख क्या बोलीं कंगना?
कंगना ने इस वीडियो को अपनी स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘क्या इस बच्ची को एक सेक्स वर्कर की तरह नकल, मुंह में बीड़ी डालने और अश्लील डायलॉग की एक्टिंग करनी चाहिए? इसकी बॉडीलैंग्वेज देखो जरा. क्या ये इसकी एज के हिसाब से ठीक है? यहां और 100 बच्चे हैं जो ऐसा कर रहे हैं.’ कंगना ने अपनी इस स्टोरी पर स्मृति ईरानी को भी टैग किया है. बता दें, एक अन्य बच्ची औऱ है जो आलिया के इस डायलॉग में लिप सिंक करके बेहद पॉपुलर हुई हैं- कियारा.