ग्रामीणों ने गांव के विकास को लेकर चुनाव में मतदान करने से मना कर दिया है. समता रामसहाय के लोगों ने विकास ना होने को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है.

उत्तर प्रदेश के गांव के रास्तों की हालत बेहद खराब है, गांव में रास्तों पर जगह-जगह कीचड़ और पानी भरा है. जहां पर बूथ बनाया गया है. वहां पर भी पानी और कीचड़ भरा हुआ है.विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी विधानसभा के समदा रामसहाय गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है.गांव के बूथ संख्या 127 पर 314 वोट हैं लेकिन 2:00 बजे तक ग्रामीणों ने एक भी वोट नहीं डाला है. ग्रामीणों का साफ कहना है कि विकास नहीं तो वोट नहीं.
गांवों का रास्ता खराब
गांव के रास्तों की हालत बेहद खराब है, गांव में रास्तों पर जगह-जगह कीचड़ और पानी भरा है. जहां पर बूथ बनाया गया है. वहां पर भी पानी और कीचड़ रास्ते में भरा हुआ है. वोट डलवाने के लिए मूंढापांडे ब्लॉक की बीडीओ श्रद्धा गुप्ता पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों का कहना है कि हम सांसद से लेकर विधायक, बीडीओ और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं. जब तक गांव की गलियां नहीं बन जाती हम वोट नहीं करेंगे.
असल में पूरा मामला मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी विधानसभा का है, जहां पर कुंदरकी में ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य ना होने के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस बात की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एक टीम ग्रामीणों के पास भेजी गई, जहां ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया.
दो बजे तक मतदान की अपील
अधिकारियों ने ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की. पूरे गांव में दोपहर 2:00 बजे तक ग्रामीणों ने वोट नहीं किया. गांव के बदतर हालात के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण चाहते हैं कि सबसे पहले प्रशासन उनके गांव में हो रही जन समस्या को गंभीरता से ले और उस समस्या का निस्तारण हो सके, जिससे ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके. ग्रामीणों का कहना है जब गांव में विकास नहीं हुआ तो किस बात को लेकर ग्रामीण वोट करें.
प्रशासनिक टीम लगातार ग्रामीणों से वोट करने की बात कह रही है. प्रशासनिक अधिकारी मामले का संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों को समझाने में जुट गए हैं. अब देखना यह होगा कि आखिर ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों की मांग कर वोट करते हैं या नहीं.