उत्तराखंड के सियासी माहौल में तब उबाल आ गया, जब विरोधी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बड़े आरोप लगाने के मूड में आ गईं. एक तरफ आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी पर गंभीर आरोप लगाया, तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा के एक विधायक पर. भाजपा ने इस बीच कांग्रेस नेताओं का एक स्टिंग जारी करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाए.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 14 फरवरी को वोटिंग हो रही है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. कांग्रेस पिछले साल जुलाई में उत्तराखंड के सीएम बने पुष्कर सिंह धामी से सीधी टक्कर ले रही है. वहीं धामी को हरीश रावत जैसे अनुभवी नेता का सामना करना है. राज्य में इस बार कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. उत्तराखंड में 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. सभी दलों के 632 उम्मीदवार मैदान में हैं. उत्तराखंड में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है औऱ शाम 6 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाए हैं. साल 2017 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 और कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी.बीजेपी ने खटीम विधानसभा से सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत उनके सभी कैबिनेट मंत्रियों को टिकट दिया है. इनमें श्रीनगर से धनसिंह रावत, नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल, मसूरी से गणेश जोशी, हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद, कालाढूंगी से बंसीधर भगत, गदरपुर से अरविंद पांडे, सोमेश्वर से रेखा आर्य, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज के नाम प्रमुख हैं. वहीं हरिद्वार से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, ऋषिकेशसे स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और रायपुर सीटे से उमेश काउ को मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने दिया कांग्रेस के बागियों को मौका
वहीं टिहरी सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस से बागी होकर आए किशोर उपाध्याय को टिकट दिया है. वहीं नैनीताल सीट पर कांग्रेस से आई सरिता आर्य पार्टी की उम्मीदवार बनी हैं. वहीं डोईवाला सीट पर बृजमोहन गैरोला, हरक सिंह रावत की सीट रही, कोर्टद्वारा में ऋतु खंडूरी और डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल बीजेपी के बडे़ नाम हैं.
कांग्रेस के दिग्गज दिखाएंगे कमाल
कांग्रेस की बात करें तो पूर्व सीएम हरीश रावत इस बार रामनगर की जगह लालकुआं से मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोमदियाल श्रीनगर से, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चकराता से, हरीश रावत की बेटी और महिला कांग्रेस की महासचिव अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव मैदान में हैं. यही नहीं बीजेपी से कुछ ही समय पहले कांग्रेस में शामिल हुए कुछ चेहरों को भी कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिए हैं. इनमें टिहरी सीट पर सिटिंग विधायक धनसिंह नेगी, लैंसडोन सीट पर बीजेपी सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति, बाजपुर सीट पर यशपाल आर्य, नैनीताल सीट पर उनके बेटे संजीव आर्य, हल्द्वानी से इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित, किच्छ से तिलकराज बेहड़, जोगेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल और सल्ट से रणजीत रावत जैसे कुच दिग्गज भी मैदान में हैं.
आम आदमी पार्टी देगी टक्कर?
वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव मैदान में हैं. वहीं यमुनोत्री से मनोज शाह, कालाढूंगी से मंजू तिवारी, रुद्रपुर से नंदलाल, जोगेश्वर से तारादत्त पांडे, भीमताल से सागर पांडे, नैनीताल से भुवन आर्य, गदरपुर से जरनैल सिंह काली और किच्छा से कुलवंत सिंह जैसे नाम शामिल हैं.