अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं लेकिन इस बार उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.

आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो इस लीग के दिग्गज माने जाते हैं और अपने आप को साबित भी कर चुके हैं लेकिन इस सीजन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. ऐसा ही एक नाम है अमित मिश्रा .अमित मिश्रा अभी तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अहम हिस्सा थे और लगातार योगदान दे रहे थे लेकिन मिशी भाई नाम से मशहूर ये खिलाड़ी इस बार आईपीएल में नहीं बिका. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने ट्विटर पर उन्हें याद किया और कहा है कि वह हमेशा दिल्ली कैपिटल्स की जान रहेंगे.
इस बार अमित मिश्रा ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी थी. उनका अभी तक का आईपीएल करियर देखा जाए तो इस लेग स्पिनर ने अभी तक आईपीएल में 154 मैच खेले हैं और 166 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं.
वापस पाकर होंगे खुश
पार्थ जिंदल ने कहा है कि वह अमित मिश्रा को वापस पाकर खुश होंगे. पार्थ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आईपीएल के महान खिलाड़ियों में से एक अमित आपने इतने वर्षों में जो किया हम उसके लिए आपको सैल्यूट करते हैं. हम आपको किसी भी रोल, जिसमें आप फिट बैठते हैं, में दोबारा पाकर खुश होंगे क्योंकि आपकी जानकारी काफी मूल्यवान है. मिशी भाई दिल्ली कैपिटल्स जीवनभर आपकी टीम है.”
आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक
अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक हैं. वह तीन हैट्रिक ले चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में हैट्रिक ली थी. तब वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेला करते थे. इसके बाद उन्होंने 2011 में हैट्रिक ली तब वह डेक्कन चार्जस के साथ थे. 2013 में भी उन्होंने हैट्रिक लगाई. इस साल वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थे. वह आईपीएल में चार बार चार विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 27 अप्रैल 2021 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था. इस मैच में उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की थी और 27 रन देकर एक विकेट लिया था.