इस खिलाड़ी ने अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखी थी लेकिन अब ये करोड़पति बन गए हैं.

हिमाचल प्रदेश के स्विंग गेंदबाज वैभव अरोड़ा पर आईपीएल-2022 की मेगा नीलामी में जमकर बोली लगी और 20 लाख की बेस प्राइस वाला ये गेंदबाज अब करोड़पति बन गया. पंजाब किंग्स ने इस गेंदबाज के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लड़ाई लड़ी और दो करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया. इससे पहले ये गेंदबाज कोलकाता के साथ था.वैभव ने हालांकि अभी तक ज्यादा क्रिकेट खेली नहीं हैं. उन्होंने दिसंबर 2019 में सौराष्ट्र के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था.
फरवरी 2021 में उन्होंने लिस्ट ए मैच खेला. जनवरी 2021 में इस खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. अभी तक उनका करियर देखा जाए तो वैभव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ मैच खेले हैं और 29 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए में उन्होंने पांच मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 में उन्होंने 12 मैच खेले हैं 12 विकेट लिए हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2021 से चमके
21 फरवरी 2021 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अरोड़ पर काफी फ्रेंचाइजियों की नजरें थीं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इस गेंदबाज ने छह मैचों में 10 विकेट लिए थे. इसके बाद ये आईपीएल टीमोंकी नजरों में आ गए. कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स ने उनको ट्रायल्स के लिए बुलाया था पिछले साल कोलकाता ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले वह हालांकि आईपीएल-2020 पंजाब किंग्स के साथ नेट बॉलर के तौर पर शामिल किए गए थे. कोलकाता ने इस बार भी उन्हें अपने साथ शामिल करने की कोशिश की लेकिन वह पंजाब किंग्स से मात खा गई
ऐसा रहा है सफर
अरोड़ा 14 साल की उम्र में 2011 में अंबाला से चंडीगढ़ आ गए थे. उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडी स्कूल सेक्टर-8 सी में दाखिला लिया और क्रिकेट एकेडमी से भी जुड़ गए. तीन बार वह पंजाब की अंडर-19 टीम के कैम्प में शामिल किए गए लेकिन इससे आगे नहीं जा पाए. 2018 में वह पंजाब से हिमाचल प्रदेश पहुंचे और पेशेवर क्रिकेटर बन गए. इससे पहले 2017 में हालांकि वह बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे और इसी कारण एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. वह मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हो गया था. रवि वर्मा के साथ अरोड़ा ट्रेनिंग करते हैं और उन्हीं ने अरोड़ा को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ में रजिस्टर्ड कराया.