सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा की जब कोई पार्टी लावारिस होती है तो उसका कांग्रेस जैसा हाल होता है, वो तो हर मय एक दसरे को निचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते है, जिन्को खुद ही नहीं पता है की वे हिन्दू है या नहीं या फिर वे हिन्दू की परिभाषा भूल रहे है

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी के राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय तक के नेता जमकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नई टिहरी पहुंच गए हैं. यहां सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों से एक बार फिर कमल को वोट देने की अपील की. वहीं, कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को दोनों भाई बहन डूबा रहे.टिहरी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई पार्टी लावारिस होती है तो उसका यही हाल होता है. जो आज कांग्रेस का है. वहां तो इस समय एक नई होड़ लगी है कि हिन्दुओं को कितना अपमानित कर दो, जिनको स्वयं ये नहीं मालूम कि वे हिन्दू हैं या नहीं हैं वे हिन्दू की परिभाषा बोल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान. इस दौरान हम कहीं भी जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है.
तो अपराधियों और माफिया उत्तराखंड में शरण लेंगे
आगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत प्रदेश है, राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसका अपना महत्व है. यूपी से लगा होने के कारण हमारी चिंता का विषय भी है. उत्तर प्रदेश में जब हम अपराधियों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार नहीं होगी तो वे यहां शरण लेंगे.
राजनाथ सिंह ने क्या कहा
इधर उत्तराखंड के कपकोट में रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जो उत्तराखंड को अलग राज्य बनाना चाहते थे. उसके पीछे उनकी एक सोच थी कि वे चाहते थे कि उत्तराखंड छोटा राज्य भले ही हो लेकिन एक आदर्श राज्य के रूप में खड़ा होना चाहिए. इसलिए उन्होंने उत्तराखंड को विशेष दर्ज़ा दिया. लेकिन जब उत्तराखंड और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो उन्होंने उत्तराखंड को मिले विशेष दर्ज़े को समाप्त कर दिया; 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्ज़ा फिर से देने का काम किया.
CM योगी आदित्यनाथ के रुड़की आने का कार्यक्रम हुआ रद्द
गौरतलब है कि सीएम योगी के आगमन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन और कार्यकर्ताओं की ओर से शुक्रवार सुबह से तैयारियां जोरों पर थीं. इसके साथ ही पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था से लेकर रूट प्लान और ड्यूटी चार्ट भी तैयार किया गया था. वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर से नेहरू स्टेडियम में मंच से लेकर जनता के बैठने के लिए टेंट लगाने की तैयारियां की जा रही थीं. मगर शाम करीब पांच बजे सूचना पहुंची कि सीएम योगी का शनिवार होने वाले कार्यक्रम निरस्त हो गया है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. वहीं, कार्यक्रम निरस्त होने के पीछे चुनाव प्रचार की समय बाध्यता बताई जा रही है. जहां आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार और सभाओं पर रोक लग जाएगी इसके चलते कार्यक्रम निरस्त हुआ है.