फेसबुक की एक पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के खिलाफ फेक फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर आपस में लड़वाने की साजिश की जा रही है। इन अकाउंट्स के जरिए लोगों को मैनिपुलेट करने का काम किया जा रहा है

भाजपा प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला ने कहा कि पोस्ट होने के बाद कई शुभचिंतकों को लगातार फोन आ रहा है. वहीं मेरे प्रचार-प्रसार और छवि को धूमिल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों को तत्काल पकड़ा जाना चाहिए. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रत्याशी अपने बाजार की भी कैंपेनिंग कर रहे हैं. विधानसभा का चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने और निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. राजनीति पार्टी प्रचार प्रसार में जुटी हैं. निर्वाचन आयोग के नियमों के हिसाब से सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रत्याशी ज्यादा जोर दे रहे हैं. उन्नाव में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां भगवंत नगर विधानसभा भाजपा से प्रत्याशी के नाम से किसी ने फेसबुक पर आईडी बना कर भड़काऊ पोस्ट और विवादित पोस्ट किया है. जिसको लेकर भाजपा प्रत्याशी ने उन्नाव सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
भाजपा ने भगवंतनगर सीट से आशुतोष शुक्ला प्रत्याशी को प्रत्याशी बनाया है. शुक्ला लगातार जनता के बीच में बने हुए हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. सोशल मीडिया के दौर में डिजिटल कैंपेनिंग भी की जा रही है. वहीं भाजपा प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला की किसी ने फेसबुक आईडी बनाकर इनकी फोटो इस्तेमाल करके भड़काऊ पोस्ट विवादित पोस्ट किया जा रहा है. इसे लेकर आशुतोष शुक्ला ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर एक मुकदमा पंजीकृत कराया है. तहरीर में लिखा है कि फेसबुक पर टीम आशुतोष शुक्ला के नाम से आईडी बनाई गई. जिसमें लगातार पिछले 10 दिनों से भड़काऊ पोस्ट की जा रही है.
छवि खराब करने की कोशिश
पोस्ट होने के बाद कई शुभचिंतकों को लगातार फोन आ रहा है. वहीं मेरे प्रचार-प्रसार और छवि को खराब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों को तत्काल पकड़ा जाना चाहिए और फेसबुक आईडी को बंद की जाए. शुक्ला का कहना है कि यह विपक्षियों की चाल है और मुझे बदनाम किया जा रहा है. इस मामले पर क्षेत्राधिकारी नगर कृपाशंकर ने बताया कि भाजपा के प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला ने आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है. इसकी जांच के लिए साइबर टीम को लगा दिया गया है, जो भी फेसबुक आईडी है उसे बंद कराया जाएगा. जो इसे चला रहे थे उनको ट्रेस कर कार्रवाई की जाएगी.