निधन के बाद राजनेताओं से लेकर देश के कॉरपोरेट जगत ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने बजाज की शख्सियत की खूबियों को भी गिनाया है.

राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया. राहुल बजाज 83 साल के थे. वह बजाज समूह के अध्यक्ष थे. भारत सरकार ने 2001 में राहुल बजाज को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. साल 2006 से 2010 तक राहुल बजाज राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे. राहुल बजाज ने पांच दशकों में बजाज समूह को उसकी बुलंदियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके निधन के बाद राजनेताओं से लेकर देश के कॉरपोरेट जगत ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने बजाज की शख्सियत की खूबियों को भी गिनाया है. साल 2017 में, उन्हें सीआईआई का प्रेजिटेंड अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट भी मिला था.
कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन उदय कोटक ने बजाज को याद करते हुए उन्हें साहसी व्यक्ति कहा है. उन्होंने कहा कि बजाज उन बेहद कम कारोबारियों में से एक है, जो हमेशा सत्ता से सच बोलते थे. उन्होंने आगे कहा कि वे एक गर्व करने वाले भारतीय थे. उन्होंने एक वर्ल्ड क्लास एंटरप्राइज विकसित किया. उन्होंने लिखा कि वे उन्हें जानकर बहुत सम्मानित महसूस करते थे. वे उन्हें याद करेंगे.