दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आज से आम जनता के लिए खुल रहा है. वहीं, बीते साल कोरोना महामारी की वजह से मुगल गार्डन को पिछले साल बंद कर दिया गया था.

राष्ट्रीय राजधानी का सबसे प्रमुख उद्यान, मुगल गार्डन, जो राष्ट्रपति संपदा का हिस्सा है, को 12 फरवरी से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, वार्षिक राष्ट्रपति भवन उद्यानोत्सव-मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च (सोमवार को छोड़कर) तक जनता के लिए खुला रहेगा।
जानें ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?
यदि आप उसी के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आप वेबसाइट पर जा सकते हैं , और स्लॉट का चयन कर सकते हैं.
1- राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ‘ऑनलाइन बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें.
3- एक नया पेज दिखाई देगा जहां आप यात्रा की ताऱीख, आने का समय, और साथ में व्यक्ति की जानकारी चुन सकते हैं और फिर अगला पर क्लिक कर सकते हैं.
4- सभी डिटेल भरें और उन्हें जमा करें.
मुगल गार्डन का समय
वहीं, राष्ट्रपति भवन में स्थित 7 प्री-बुक किए गए घंटे के स्लॉट हैं जोकि सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच उपलब्ध हैं. ऐसे में अंतिम प्रविष्टि शाम 4 बजे होगी. हालांकि एक स्लॉट में कुल 100 आगंतुकों को रखा जा सकता है. इसके साथ ही मुगल गार्डन मंगलवार से रविवार तक खुला रहेगा और सोमवार को बंद रहेगा. इस दौरान खुलने का दिन मंगलवार से रविवार, और समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक. साथ ही शाम 4 बजे अंतिम प्रवेश होगा.