भारत का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो शक्तिमान फिर से लौट रहा है।

देश का पहला टीवी सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ जल्द ही फिर वापसी करने की तैयारी में हैं. ये खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है. एक्टर मुकेश खन्ना ने इस बारे में खुद बताया कि वह भी इस खबर को बताने में लेट हो गए हैं क्योंकि ये बात हर जगह वायरल हो गई है. दरअसल, 90s के पॉपुलर टीवी शो ‘शक्तिमान’ के एक्टर मुकेश खन्ना ने बीते दिन यानी 11 फरवरी को ऑफीशियली अनाउंस किया था कि वह शक्तिमान पर अब फिल्म ला रहे हैं. इस बाबत उन्होंने एक छोटा सा टीजर भी फैंस के साथ शेयर किया था.
इस टीजर को देख दर्शकों का दिल बाग-बाग हो गया था. वहीं 90 के दशक के बचपने को याद कर शक्तिमान फैंस बेहद खुश हो गए. सोशल मीडिया पर अब हैशटैग के साथ शक्तिमान के पोस्टर्स और टीजर खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बहार आ गई है.
आपको याद दिला दें कि ‘शक्तिमान’ साल 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था। ये शो लोगों को इतना पसंद आया कि 8 साल तक इस शो की लोकप्रियता बरकरार रही। टीवी के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक था। जिसे बच्चे बेहद पसंद किया करते थे। इस शो में मुकेश खन्ना ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाया करते थे। शो के एपिसोड के अंत में वो बच्चों को कोई न कोई सीख दिया करते थे। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इस शो को पसंद किया करते थे। इस फिल्म की टीम को विश्वास है कि ये फिल्म लोगों को पसंद आएगी।