सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। बीते तीन दिनों से कारोबार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में ही 650 अंक टूट गया और 58,275 के स्तर पर खुला। यह गिरावट लगातार जारी है और एक घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 997 अंक से ज्यादा टूटकर 58 हजार के स्तर से नीचे आ चुका है।
निफ्टी की करीब 1 फीसदी की गिरावट से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे कि आज घरेलू बाजार नुकसान में रह सकते हैं. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स करीब 480 अंक गिरा हुआ था. जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिरकर 58,300 अंक से नीचे आ गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 17,200 अंक के पास आ गया.