डच सिंगर एमा हीस्टर्स ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह श्रीवल्ली गाने को गाते दिख रहीं हैं. गाने के एक-एक बोल को लड़की बिना अटके बड़े ही अलग अंदाज में गा रही है.

अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म पुष्पा: द राइज रिलीज होने के बाद से ‘सोशल मीडिया की दुनिया’ में तहलका मचा रही है. हर कोई इस फिल्म के डायलॉग से लेकर उसके गाने पर वीडियो और रील्स बनाकर शेयर कर रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस समेत पूरे इंटरनेट पर धूम मचा दी है. अब इसके गानों को भी लोग अलग-अलग एक्सपेरिमेंट के साथ नए अंदाज में पेश कर रहें हैं. जहां हाल ही में पुष्पा के लिए इंग्लिश वर्जन भी सामने आया है. डच सिंगर एमा हीस्टर्स ने। वह पॉप्युलर गानों को अपने यूट्यूब चैनल पर अलग अंदाज में गाती हैं आपको जानकार हैरानी होगी कि डच सिंगर एमा हीस्टर्स , भारत में भी उनकी फैन फॉलोविंग काफी जोरदार है. वायरल हो रहे इस गाने में भी वह अलग अंदाज में गा रही हैं, जैसा कि ओरिजनल सॉन्ग है. गाने के एक-एक बोल को लड़की बिना अटके बड़े ही अलग अंदाज में गा रही है. एमा गाना शुरू करती हैं, ओह यू टर्न ऑफ द अदर साइड… पहला स्टैंजा इंग्लिश में गाने के बाद एमा ने इसमें तेलुगु वर्जन मिक्स किया है. इंट्रेस्टिंग बात यह है कि उनके तेलुगु प्रननसिएशन और एक्सेंट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.एमा ने गाना अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. जहां उन्हें पांच मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस वीडियो को खबर लिखे जाने 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर उनको काफी पॉजिटिव कॉमेंट्स मिले हैं. एक यूज़र ने उनकी एक वीडियो में कमेंट किया, ‘मैं तेलुगु शख्स हूँ और आपकी सराहना करता हूं’. एक और ने लिखा है, मैंने कभी नहीं सोचा था ये गाना इंग्लिश वर्जन में ऐसे गाया जा सकता है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने डच सिंगर की तारीफ की. इस वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डच सिंगर एमा हीस्टर्स इंटनेट पर अपने पंजाबी गाने ‘चंद दी कुड़ी’ से इंडिया में काफी फेम कमा चुकी हैं.