इसी के ही साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गोपेश्वर और सहसपुर में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही हल्द्वानी में डोर टू डोर प्रचार कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार अभियान अपने अंतिम दौर में चल रहा है. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव प्रचार की कामान स्टार प्रचारकों के हाथों में सौंप दी है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह टिहरी की घनसाली, चमोली की कर्णप्रयाग और टिहरी की नरेंद्र नगर सीट के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नैनीताल, यमुनोत्री और चकराता में जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं इसी के ही साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गोपेश्वर और सहसपुर में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही हल्द्वानी में डोर टू डोर प्रचार कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे.
पीएम मोदी दो दिन करेंगे प्रचार
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अल्मोड़ा के सिमकेनी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. उनका शनिवार को रुद्रपुर में भी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह बदरीनाथ में सभा और हल्द्वानी में जनसंपर्क के बाद शाम को सहसपुर में सभा को संबोधित करेंगे.
ये मंत्री यहां करेंगे जनसभा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का घनसाली, कर्णप्रयाग और नरेंद्रनगर में सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नैनीताल, यमुनोत्री और चकराता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा किच्छा और देहरादून कैंट में सभाओं को संबोधित करेंगे. सरमा शाम को देहरादून में पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे.
सीएम योगी करेंगे सीएम पुष्कर धामी के समर्थन में जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी अपना अलग क्रेज है. पिछली बार भी वह किच्छा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे. इस बार भी उनका कार्यक्रम तय हो चुका है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा योगी आदित्यनाथ 11 फरवरी को किच्छा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. 12 फरवरी को खटीमा में बीजेपी प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी बीजेपी के बड़े स्टार प्रचारक हैं.