कुछ दिनों पहले जावेद अख्तर ने भी अपने बेटे की शादी के बारे में बात की थी. अब फरहान की मॉम हनी इरानी ने इस बारे में बताया कि कैसे फरहान ने उनके आगे कन्फेस किया था कि वह शिबानी को चाहते हैं और उनसे शादी भी करना चाहते हैं.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 4 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद अब फाइनली कपल ने ब्याह रचाने का फैसाल कर लिया है. अपने शादी के फैसले को लेकर सबसे पहले फरहान अख्तर ने अपनी मां को खबर दी थी. कुछ दिनों पहले जावेद अख्तर ने भी अपने बेटे की शादी के बारे में बात की थी. अब फरहान की मॉम हनी इरानी ने इस बारे में बताया कि कैसे फरहान ने उनके आगे कन्फेस किया था कि वह शिबानी को चाहते हैं और उनसे शादी भी करना चाहते हैं.
फरहान की शादी का इंतजार कर रही थीं उनकी मॉम
फरहान की मॉम हनी इरानी ने कहा कि वह इस मौके पर बेहद खुश हैं औऱ वह इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. फरहान की शादी को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि वह फरहान की शादी का इंतजार कर रही हैं, फरहान ने उन्हें शिबानी को लेकर बताया था कि वह उन्हें बहुत पसंद करते हैं और अब वह उनसे शादी करना चाहते हैं.
क्या बोलीं फरहान अख्तर की मां
फरहान की मां ने कहा, ‘कुछ वक्त पहले ही उन दोनों ने हमें डिनर पर बुलाया था. सबसे बड़ी बात है कि दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. मैं आशा करती हूं कि दोनों ऐसे ही सदा एक दूजे संग खुश रहें.फरहान और शिबानी दोनों ही एक दूसरे के लिए बेहद सीरियस हैं. फ्रैंक्ली आजकल कपल इस फैसले तक पहुंचने में काफी वक्त लेता है, हम इसकी रिस्पेक्ट करते हैं. हम बीच में इंटरफेयर करने वालों में से नहीं हैं. फरहान और शिबानी दोनों ही मेच्योर हैं, वह जो चाहते थे हमने उसके लिए हामी भर दी है.’
फरहान और शिबानी ने किया था डिनर का अरेंजमेंट,और कहां था- शादी करना चाहते हैं
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर फरहान की मां ने कहा- ‘फरहान औऱ शिबानी ने मिलकर इस बारे में हमें बताया था. उन दोनों का ही फैसला था कि वह दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं.’ उन्होंने बताया कि एक दिन फरहान और शिबानी ने मिलकर उन्हें डिनर पर बुलाया था.