अलीशा और टिया दो ऐसी कजिन सिस्टर्स हैं जिनके बीच में बहुत अच्छा बॉन्ड है. लेकिन इन दोनों के बीच बड़ा फाइनेंशियल गैप है। अलीशा और करण रिलेशनशिप में हैं।

क्या है गहराइयां की कहानी
फिल्म ‘गहराइयां’ की कहानी में चार मेन किरदार हैं अलीशा खन्ना (दीपिका पादुकोण), टिया खन्ना (अनन्या पांडे), ज़ैन (सिद्धांत चतुर्वेदी) और करण अरोड़ा (घैर्या करवा). इन चारों के इर्द गिर्द कहानी घूमती है। अलीशा और टिया दो ऐसी कजिन सिस्टर्स हैं जिनके बीच में बहुत अच्छा बॉन्ड है. लेकिन इन दोनों के बीच बड़ा फाइनेंशियल गैप है। अलीशा और करण रिलेशनशिप में हैं। वहीं टिया की मुलाकात ज़ैन से होती है, बाद में दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और डेट करने लगते हैं. ऐसे में एक दिन टिया और ज़ैन अलीशा और करण से मिलते हैं. चारों साथ में खूब घूमते फिरते औऱ टाइम स्पेंड करते हैं. लेकिन इस बीच ज़ैन और अलीशा एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. इतना ही नहीं एक दूसरे को डेट भी करने लगते हैं। अब दोनों के रिश्ते अपने अपने पार्टनर से खराब होने लगते हैं. यहां टिया- ज़ैन और करण- अलीशा के बीच दूरियां आने लगती हैं, अट्रैक्शन खत्म हो जाता है।
इसके अलावा भी इन चारों के बीच कुछ और दिक्कतें हैं. कहानी उस वक्त बहुत इंट्रस्टिंग मोड ले लेती है जब टिया औऱ करण को सच पता चलता है. क्या होगा जब अलीशा औऱ ज़ैन की सच्चाई इन दोनों के सामने आएगी? ये है गहराइयां फिल्म की कहानी. कहानी से बेशक कुछ कुछ अंदाजे लगाए जा सकते हैं लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स कुछ हटकर है. जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता.
क्यों देखें ये फिल्म
बड़ी कास्ट वाली इस फिल्म को वीकेंड पर देखना तो बनता है. हां लेकिन अगर आप गंभीर किस्म की फिल्में देखना पसंद नहीं करते तो शायद ये फिल्म आपके लिए न हो. लेकिन अगर नई जनरेशन की जिंदगी में क्या चल रहा है, करीब से ये जानना चाहते हैं तो फिल्म गहराइयां जरूर देखें.