दिल्ली में 47.5 करोड़ रुपये शेष हैं. इसी रकम के साथ वो ऑक्शन में उतरने वाली है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले विकेटकीपर कप्तान ऋषभ पंत, स्पिनर अक्षर पटेल, ओपनर पृथ्वी शॉ और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को रिटेन किया है.

आईपीएल 2022 का ऑक्शन शुरू होने में अब बस कुछ घंटे रह गए हैं. उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा इशारा किया है. ये इशारा उन खिलाड़ियों को लेकर है, जिसके लिए ये फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती है. और, जरूरत पड़ने पर उन्हें खरीदने के लिए बजट भी ढीला कर सकती है. हालांकि, ये टीम हर कदम फूंक फूंक कर रखना चाहेगी. क्योंकि, उसके पास बाकी फ्रेंचाइजियों के मुकाबले टीम बनाने के लिए सबसे कम रकम है. दिल्ली फ्रेंचाइजी के पर्स में सिर्फ 47.5 करोड़ रुपये शेष हैं. इसी रकम में उसे एक ऐसी टीम तैयार करनी है, जो आने वाले कुछ सालों तक मजबूत बनी रहे.
दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि 4 खिलाड़ियों के रिटेन होने के बाद अब हमें बाकी ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो टीम को संतुलन दे सकें. आमरे ने माना कि इस बार आईपीएल की नीलामी आसान नहीं रहने वाली.
टीम के तालमेल में हो जोश और तजुर्बे का मिश्रण- सबा करीम
उधर दिल्ली कैपिटल्स के टैलेंट सर्च प्रमुख सबा करीम का कहना है कि, ” इस साल आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के लिये बराबरी का मौका है जिससे घरेलू क्रिकेटरों के लिये स्वस्थ माहौल बन गया है.” उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि दिल्ली कैपिटल्स में युवा और अनुभवी, नए और पुराने सभी तरह के खिलाड़ियों का सामंजस्य देखने को मिले.