राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटी हुई हैं. सत्ताधारी बीजेपी के बड़े नेता भी जमकर प्रचार कर रहे हैं.अमित शाह कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहते है की कांग्रेस के लिए गोवा सिर्फ एक पर्यटन स्थल हैं ,साथ ही उन्होंने गोवा में फिर से बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया.

गोवा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताक झोंक दी है. पार्टी के स्टार प्रचारक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को गोवा पहुंचे. इस दौरान वो गोवा के उत्तर और दक्षिण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां की. गोवा के सखाली बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमने गोवा में 5 सालों तक स्थिर सरकार दिया है. इस दौरान राज्य में तेजी से विकास कार्य हुए. हम अगले 5 सालों में गोवा को ‘गोल्डन गोवा’ और आत्मनिर्भर गोवा बनाने का वादा करते हैं. उन्होंने काग्रेस पर निधाना साधते हुए कहा कि गोवा गांधी परिवार सिर्फ छुट्टी मनाने आते हैं. उनके लिए गोवा बस एक पर्यटक स्थल है.
गृह मंत्री के कार्यक्रम की शुरुआत मयेम विधानसभा क्षेत्र से हुआ. उन्होंने घर-घर जाकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया. उसके बाद गृह मंत्री बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने घर-घर प्रचार अभियान चलाया. शाह ने दो निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों प्रेमेंद्र शेत और राजेश पाटनेकर के लिए प्रचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी चुनाव प्रचार के दौरान देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का नेतृत्व निर्णायक होता, तो गोवा को देश के बाकी हिस्सों की तरह 1947 में आजादी मिल जाती. आपको बता दें कि गोवा 19 दिसंबर 1961 को लगभग 450 साल पुराने पुर्तगाली शासन से आजाद हुआ था.
14 फरवरी को विधानसभा चुनाव
14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि गोवा के साथ हमेशा कांग्रेस ने अन्याय किया है. चाहे आजादी हासिल करने की बात हो या फिर विकास की. इसका इतिहास गवाह है. उन्होंने कहा कि काफी संघर्ष के बाद गोवा को आजादी मिली है. इसे हासिल करने में काफी समय लगा. लोकसभा और राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद को अपने संबोधन में यह मुद्दा उठाया था कि गोवा को इतनी देर से आजादी मिलने के लिए कौन जिम्मेदार है? शाह ने कहा कि गोवा में मतदाताओं के सामने केवल दो विकल्प हैं, एक कांग्रेस पार्टी है, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करते हैं और दूसरा पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा है
गोवा के विकास के लिए बीजेपी ने लिए 22 संकल्प- अमित शाह
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोवा के लोगों को यह तय करना है कि उसे पांच साल का जनादेश किसे देना है. गोवा ने दोनों शासनों को देखा है. कांग्रेस शासन अस्थिरता और अराजकता से भरा था, जबकि भाजपा ने स्थिरता दी और विकास लाई. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल गोवा के लिए समृद्धि और इसे आत्मनिर्भर बनाने वाले होंगे. पार्टी ने गोवा के विकास के लिए 22 संकल्प किए हैं. शाह ने दावा किया कि भाजपा के पिछले 10 वर्षों के शासन के बाद गोवा हर मामले में आगे है- चाहे वह प्रति व्यक्ति आय हो, हर घर में शौचालय हो या घर-घर कूड़ा उठाना हो. भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में 40 में से 22 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है.