
लता मंगेशकर की अस्थियों को नासिक की पवित्र गोदावरी नदी में विसर्जित किया गया। इस दौरान उनका पूरा परिवार नासिक में मौजूद था। स्वर कोकिला को अंतिम विदाई देने के लिए नासिक जिला प्रशासन ने गोदावरी नदी के तट पर भव्य आयोजन किया था।
6 फरवरी को 92 साल की उम्र में लताजी का निधन हो गया था। मुंबई के शिवाजी पार्क में लता दीदी का अंतिम संस्कार हुआ था। उनकी अस्थियों को तीन कलश में मुंबई के शिवाजी पार्क से जमा किया गया था। रविवार को अस्थियां लेकर आदिनाथ लता मंगेशकर के निवास ‘प्रभु कुंज’ पहुंचे थे। गुरुवार सुबह उनके भतीजे आदिनाथ ने पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कलश से अस्थियां नदी में प्रवाहित कीं है। इस दौरान उनका पूरा परिवार यहां मौजूद था।