ट्राइंफ ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ट्रायंफ TE-1 से पर्दा उठा दिया है. यह सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मुहैया कराएगी. बीते एक साल के दौरान इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर के सेगमेंट में तेजी से विस्तार हुआ है और कई नई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट को पेश किया है.

बीते एक साल के दौरान इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर के सेगमेंट में तेजी से विस्तार हुआ है और कई नई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट को पेश किया है. लेकिन अब प्रीमियम बनाने वाली ट्राइंफ भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तैयार कर रही है. इस मोटरसाइकिल में पेट्रोल नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक बैटरी को चार्ज करना होगा. यह किसी भी तरह का प्रदूषण पैदा करेगी. दरअसल, ट्राइंफ ने अपनी ट्राइंफ टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठा दिया है. यह एक प्रोटोटाइप है. ब्रिटेन स्थित बाइक निर्माता कंपनी ने ऐलान किया है कि यह बैटरी से चलने वाली बाइक अपने तीसरे चरण मे है.
ट्राइंफ ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को विलियम्स एडवांस इंजीनियरिंग की मदद से तैयार की है. कंपनी द्वारा पेश किया गया प्रोटोटाइप कंपनी के लोकप्रिय स्पीड ट्रिपल आरएस मॉडल से मिलता जुलता नजर आता है. कंपनी ने इस बाइक को बोल्टेड सब फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें एक सिंगल साइडेड स्विंग आर्म दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देने में मदद करता है.
ट्राइंफ टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियां
बाइक के कुछ मुख्य हार्डवेयर की बात करें तो इसमें ओहलिन सोर्स वाले अपसाइड और डाउनसाइड फ्रंट फॉर्क मिलेंगे. इसमें एक रियर मोनो शोर्क होगा. साथ ही फ्रंट और बैक साइड पर डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलेगा. इंजन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 15kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो एक मोटर से कनेक्ट होगी और बाइक को सरपट दौड़ने में मदद करेगी. इसमें सिलिकन कार्बाइड स्विचिंग टेक्नोलॉजी और इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
ट्राइंफ टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में चलेगी 200 किमी
इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगी मोटर्स 180 पीएस की पावर जनरेट करने में मदद करेगी. साथ ही यह बाइक फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इस साल में दस्तक दे सकती है.
बजाज भी ला रही है ट्राइंफ के साथ मिलकर बाइक
वहीं, अपकमिंग बजाज-ट्राइंफ स्क्रैम्बलर बाइक को भी पहली बार स्पॉट किया गया है. स्पाई इमेज से मिली जानकारी के मुताबिक, इस अपकमिंग बाइक का डिजाइन ट्राइंफ के पहले से मौजूद बाइक स्ट्रीट स्क्रैम्बलर जैसी हो सकती है.