अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनकी बेटी धुरी केजरीवाल भी चुनाव प्रचार करेंगी.

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सब जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनकी बेटी भी चुनावी प्रचार के मैदान में उतर गई है. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पंजाब में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाले हैं, क्योंकि इस बार आप कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है.
सुनीता केजरीवाल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पंजाब आने वाली हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कल बेटी के साथ अपने देवर भगवंत मान के लिए वोट मांगने धूरी जा रही हूं.’ सुनीता केजरीवाल 11 फरवरी को धुरी पहुंचेंगी. वह बेटी संग संगरूर जिले के धुरी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान की जनसभा में शामिल होंगी. इस दौरान सुनीता केजरीवाल महिलाओं से बातचीत करेंगी और उनके वोटों को आप के पाले में करने का प्रयास करेंगी. आप ने भगवंत मान को धुरी सीट से मैदान में उतारा है. वह संगरूर से दो बार सांसद भी चुने जा चुके हैं.
पंजाब में इस बार 2.10 करोड़ मतदाता वोट डालने वाले हैं. इन महिला मतदाताओं की संख्या 1,00,86,510 हैं. ऐसे में चुनाव में महिला वोटर्स की भूमिका अहम होने वाली है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में 78.14 फीसदी महिलाओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. ये पुरुषों के मुकाबले 1.45 फीसदी अधिक रहा था. ऐसे में सभी दलों को ये मालूम है कि महिलाओं का वोट उनके लिए अहम होने वाला है. महिला वोटर्स को ध्यान में रखते हुए लोकलुभावन वादे भी किए गए हैं. आप से लेकर कांग्रेस तक ने महिलाओं को साधने के लिए कई वादे किए हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका वोट किधर जाता है.