धर्मपाल को समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया और अपना दल पार्टी में शामिल हो गए,अपना दल प्रत्याशी जय कुमार जैकी ने कहा पार्टी छोड़कर आए धर्मपाल पटेल का अपना दल में स्वागत है

उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है. ऐसे समय में भी नेता पार्टी बदलने का काम कर रहे हैं. जनपद फतेहपुर की संवेदनशील सीट कही जाने वाली बिंदकी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धर्मपाल पटेल लगातार जनता के बीच जनसंपर्क करते रहे. उन्होंने बिंदकी विधानसभा में काफी काम किया है. पटेल और उनके समर्थक कयास लगाए हुए थे कि उन्हें टिकट मिलेगा. लेकिन टिकट नहीं मिलने से धर्मपाल पटेल के समर्थकों में मायूसी छा गाई. धर्मपाल पटेल की जनता के बीच खासी जान पहचान है. वो समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाखुश होकर अपना दल एस में शामिल हो गए हैं.
धर्मपाल पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा हमें लगातार टिकट देने का आश्वासन दिया जा रहाा था लेकिन टिक्ट का समय आने पर टिकट अन्य लोगों को दे दिया गया. इस वजह से हमने नाराज होकर समाजवादी पार्टी छोड़कर बहन अनुप्रिया पटेल से प्रभावित होकर अपना दल एस पार्टी ज्वाइन कर ली है. धर्मपाल ने कहा कि हमने अपना दल एस प्रत्याशी जय कुमार जैकी को विजयी बनाने का संकल्प लिया है.
अपना दल ने किया स्वागत
अपना दल प्रत्याशी जय कुमार जैकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी छोड़कर आए धर्मपाल पटेल का अपना दल में स्वागत है. उन्होंने ये भी कहा कि धर्मपाल पटेल की विधानसभा में जनता के बीच काफी लोकप्रियता है. उनके आ जाने से हमारी पार्टी को मजबूती मिली है. बिंदकी विधानसभा से अपना दल एस पार्टी की जती निश्चित तौर पर होगी.
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
वहीं समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर आरोप लगाया है कि प्रचार खत्म होने के बाद भी उन्होंने मुजफ्फरनगर में चुनाव प्रचार किया. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से 10 फरवरी को चुनाव के दिन यानी कि आज संजीव बालियान के भ्रमण पर रोक लगाने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से जारी एक बयान में कहा कि मंत्री संजीव बालियान वाहनों के काफिले के साथ प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद भी 8 फरवरी को रात चरथावल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे. आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं.