उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी और बातो बातो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का एक एक कर जवाब दिया।

उत्ताराखंड विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर वार–पलटवार का सिलसिला जारी है। संसद से शुरू हुआ दोनों नेताओं के बीच वाकयुध्द अब चुनाव के मैदान तक पहुंच चुका है। गुरूवार को उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का एक एक कर जवाब देते हुए उनपर जवाबी हमला भी बोला। कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार नहीं राजा बैठा है।
पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी : हरिद्वार जिले के मंगलौर में चुनावी सभा को संबोधितक करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आज मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और एक बेरोजगारों का। राहुल ने नोटबंदी औऱ जीएसटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन नीतियों के कारण उद्योग धंधे ठप हो गए औऱ युवा बेरोजगार हो गए। नोटबंदी में एक भी अरबपति लाइन में नहीं लगा औऱ न ही इससे काला धन खत्म हुआ। मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद कर दिया। यूपीए सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जबकि मोदी सरकार इन सभी को वापस गरीबी में धकेल दिया।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 70 साल में कुछ नहीं होने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी कौन सी दुनिया में रहते हैं, ये सड़कें जादू से नहीं बनी। उन्होंने कहा कि मुझे पीएम मोदी का घमंड देखकर डर नहीं बल्कि हंसी आती है। मुझ पर ईडी का दवाब नहीं चल सकता औऱ न ही मैं डरने वाला हूं। दिल्ली में सरकार नहीं राजा बैठा है।