श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

6 फरवरी 2022 को दुनिया को अलविदा कह गईं. प्रशंसक अभी भी शोकाकुल हैं. भले ही लता दी अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने गीतों की वजह से हमेशा याद की जाएंगी. लता दी जब ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थीं तब वहां बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को देखा गया था. इसके अलावा उनके अंतिम संस्कार के मौके पर भी मौजूद रहीं. शायद बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि श्रद्धा रिश्ते में लता जी की नातिन लगती हैं. वह उन्हें प्यार से आजी कह कर बुलाती थीं. लता दी के निधन के दो दिन बाद एक्ट्रेस ने बचपन में ली गई तस्वीर और पुरानी यादों को शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा.

श्रद्धा कपूर और लता आजी का प्यार : श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर के साथ अपनी बचपन की तस्वीर के साथ दो और फोटोज शेयर की हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल नहीं है. लता मंगेशकर और श्रद्धा दोनों की मुस्कुराती हुई तस्वीर बेहद प्यारी है. इसके अलावा लता जी की युवा अवस्था की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें है. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘आपके साथ बिताए गए अनमोल पलों को हमेशा संजो कर रखूंगी. मेरे सिर पर आपका हाथ, आपकी स्नेह भरी निगाहें, आपके प्यार से भरपूर उत्साह बढ़ाने वाले शब्द. आपकी सादगी, दिव्यता, एक्सीलेंस और ग्रेस के लिए शुक्रिया. सच में अपने समय की महान ! आई लव यू लता आजी’.
श्रद्धा कपूर को लता मंगेशकर बहुत मानती थीं : श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर लता मंगेशकर को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही श्रद्धा की क्यूटनेस की तारीफ भी कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की बेटी श्रद्धा को लता मंगेशकर बहुत प्यार करती थीं. दरअसल, श्रद्धा के नाना और लता दी कजिन लगते हैं. शिवांगी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे लता दी की भतीजी लगती हैं. इस रिश्ते से श्रद्धा उनकी नातिन हुई.