
वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत रोज डे से होती है। इसके बाद एक के बाद एक 14 फरवरी तक रोजाना हर दिन खास होता है। प्यार के इस खास सप्ताह के तीसरे दिन चॉकलेट डे होता है। प्रेम में मिठास होना जरूरी होता है। रिश्ते में मिठास लाने के लिए एक दूसरे का मुंह मीठा करना चाहिए। ऐसे में वैलेंटाइन सप्ताह में प्यार में मिठास बढ़ाने के लिए चॉकलेट डे का भी खास महत्व है। अगर आप भी अपने जीवन मे मिठास लाना चाहते हैं तो पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट में दे सकते हैं। चॉकलेट के साथ अपने इश्क का इजहार करें। इस वैलेंटाइन सप्ताह में चॉकलेट डे के मौके पर अपने पार्टनर, दोस्तों और करीबियों को रिश्ते में मिठास घोलने वाले आकर्षक वॉलपेपर के जरिए शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं।
अपने साथी को भेजे ये खूबसूरत संदेश और चॉकलेट!!
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट्स और नट जैसी
अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी.
Happy Chocolate Day
मेरे दिल की धड़कन हो तुम
पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी
मेरी पसंदीदा चॉकलेट हो तुम

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Happy Chocolate Day
चॉकलेट डे पर
ये मेरे प्यार का इजहार है
इसे समझना मत सिर्फ
कि ये चॉकलेट का त्यौहार है
ये दिन तो ये बताने का बहाना है
कि तुम्ही मेरी ज़िन्दगी,
तुमसे ही मेरा संसार है