दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे की इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. इस फिल्म की रिलीज डेट को एक बार टाला जा चुका है. लेकिन अब ये दो दिन बाद 11 फरवरी 2022 को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

दीपिका पादुकोण को अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गहराइयां’ रिलीज के पहले ही बहुत सुर्खियों में है. इस फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था जब हर तरह दीपिका और उनके साथ इस फिल्म में दिखाई देने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच की इंटिमेट सीन्स की चर्चा हो रही थी. इसका म्यूजिक भी पहले ही हिट हो चुका है. पहले रिलीज हुई गानों में ‘गहराइयां’ का टाइटल ट्रैक और ‘डूबे’ हर तरफ पसंद किया जा रहा है. इसका प्रजेंटेशन कमाल का है. अब इसका एक और गाना ‘बेकाबू’ भी रिलीज कर दिया गया. रिलीज से ठीक दो दिन पहले इस गाने को रिलीज कर एक बार फिर दर्शकों को दीपिका और सिद्धांत की केमेस्ट्री और इस फिल्म की ब्यूटी से रूबरू कराया गया है.
‘गहराइयां’ का नया गाना ‘बेकाबू’ यहां देखें
दीपिका, सिद्धांत और अनन्या की फ़िल्म के रिलीज में मात्र दो दिन का समय है. उसके पहले आज के दिन इसका एक पेपी डांस सॉन्ग जारी किया गया है. इस गाने का म्यूजिक भी पहले दो गानों की तरह शानदार है. ये गाना इस साल के बेहतरीन इवेंट सांग्स में से एक होने वाला है. ‘गहराइयां’ का एलबम पहले ही हिट हो चुका है. इस गाने को OAFF और सवेरा ने कंपोज किया है. इस गाने को सवेरा और शाल्मली ने मिलकर गया है. इसके लिरिक्स लिखे कौसर मुनीर ने. इस गाने में सारी स्टारकास्ट किसी ट्रिप पर जाती हुई दिखाई दे रही है. इस गाने में खूबसूरत लोकेशन दिखाई दे रहे हैं.
2 दिन बाद 11 फरवरी 2022 को एमेजॉन पर रिलीज होगी फिल्म
दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे की इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. इस फिल्म की रिलीज डेट एक बार टाला जा चुका है. लेकिन अब ये दो दिन बाद 11 फरवरी 2022 को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म को शकुन बत्रा निर्देशित कर रहे हैं. इसमें दीपिका के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी हैं. इसके अलावा दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह और राजत कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में काम करते दिखेंगे. इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म में किरदारों और उनके बीच के रिश्ते के अंतर्द्वंद्व को दिखाया गया है.