कंगना का ये शो अब तक के वेब शोज में सबसे बड़ा शो होगा – लॉक अप।ऐसे में फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और जानने के लिए बेताब हैं कि शो लॉक अप। पर कंटेस्टेंट के तौर पर कौन कौन से चेहरे नजर आएंगे.

बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपने वेब शो के साथ एंट्री मारने वाली हैं. बताया जा रहा है कि कंगना का ये शो अब तक के वेब शोज में सबसे बड़ा शो होगा – लॉक अप . ऐसे में फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और जानने के लिए बेताब हैं कि शो लॉक अप पर कंटेस्टेंट के तौर पर कौन कौन से चेहरे नजर आएंगे. ऐसे में अब खबर सामने आई है कि बिग बॉस फेम शहनाज गिल इस शो का हिस्सा होंगी. खबर है कि कंगना रनौत के शो के लिए शहनाज गिल ने हामी भर दी है.
कंगना के वेब शो पर शहनाज गिल की एंट्री?
बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स के अनुसार, ‘शहनाज गिल को कंगना के शो लॉकअप के लिए अप्रोच किया गया था, जिसे करने के लिए शहनाज गिल ने हामी भर दी है. शहनाज इस वक्त अपनी जिंदगी के कठिन दौर से गुजर रही हैं और वह मीडिया से भी कुछ वक्त के लिए दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि ये शहनाज के लिए बेस्ट ऑपर्चुनिटी है. शहनाज बेहद मजूबत कंटेंडर बनकर सामने आएंगी क्योंकि उन्हें करोड़ों लोग चाहते हैं. शो में शहनाज गिल को स्पेशल पावर्स भी दी जाएंगी.’
क्या होगा शो का कॉन्सेप्ट?
बता दें, कंगना रनौत के वेब शो को लेकर खबर है कि लॉकअप में जो लोग आएंगे उनके बिहेवियर पर ही सारा फोकस होगा, कि टेस्टिंग सिचुएशन में वह खुद को कैसे संभालते हैं. सोर्स ने आगे बताया- ‘शहनाज को जिंदगी ने कई रंग दिखाए हैं और उन्होंने वे सारे चैलेंजेस एक्सेप्ट भी किए हैं. ये शो भी उनके लिए खास होने वाला है. दूसरे कंटेस्टेंट्स को उनसे डरने की जरूरत होगी. इस वक्त शहनाज टीवी के सबरसे पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. पंजाब की कैटरीना कैफ से लेकर इंडिया की शहनाज गिल तक का सफर उन्होंने तय किया है.’
बता दें, कुछ वक्त पहले बिग बॉस 15 का फिनाले हुआ था जिसमें शहनाज गिल भी नजर आई थीं. शहनाज गिल शो में स्पेशल परफॉर्मेंस देती दिखी थीं. इस दौरान उन्होंने अपने खास दोस्त औऱ बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को स्पेशल ट्रिब्यूट भी दिया था.