कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जो उनकी टीम की आधारशिला हैं लेकिन आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में उसकी नजर उन 5 खिलाड़ियों पर जरूर रहेगी जो टीम को तीसरी बार चैंपियन बना सकते हैं.

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों की रणनीतियां तैयार हैं. हर टीम ने वो खिलाड़ी शायद चुन लिए हैं जिनके लिए वो पैसा पानी की तरह बहा सकती है. 2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का भी यही प्लान होगा. पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली ये टीम चेन्नई से खिताबी मुकाबला गंवा बैठी थी लेकिन इस बार वो टीम में कोई कमी नहीं चाहेगी और इसके लिए उसे मेगा ऑक्शन में उन खिलाड़ियों को खरीदना होगा जो उन्हें इस सीजन में अजेय टीम बना दें. वैसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जो कि उनकी टीम की आधारशिला हैं. टीम ने ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया है.
इन 4 खिलाड़ियों का तो प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है लेकिन अब कोलकाता चाहेगी कि वो ऐसे मैच विनर खरीदे जो इस टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाए. अगर पिछले सीजन की बात करें तो कोलकाता की ओपनिंग और तेज गेंदबाजी में थोड़ा कम पैनापन दिखा था, साथ ही इस बार केकेआर को नया कप्तान भी चाहिए होगा. मेगा ऑक्शन में इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर केकेआर खरीदारी करेगी. आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता ऑक्शन में किन 5 खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहा सकती है.
श्रेयस अय्यर
मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की रडार पर ये नाम जरूर होगा. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं, पिछले साल उनकी जगह पंत को दिल्ली की कमान सौंपी गई. साथ ही अय्यर को दिल्ली ने रिटेन भी नहीं किया और नई टीमें लखनऊ-अहमदाबाद ने भी उन्हें कप्तान नहीं बनाया. ये सभी बातें कोलकाता के हक में ही गई है क्योंकि इस टीम को एक कप्तान की तलाश है. पिछले सीजन में कोलकाता ने ऑयन मॉर्गन को कप्तान बनाया था. मॉर्गन फॉर्म में नहीं थे और विदेशी कप्तान होने का दर्द कोलकाता ने झेला था. ऐसे में इस बार कोलकाता हर हाल में भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहेगी और श्रेयस अय्यर से अच्छा विकल्प शायद ही उसे कहीं मिलेगा. अय्यर ने आईपीएल में 87 मैचों में 31.66 की बेहतरीन औसत से 2375 रन बनाए हैं. अय्यर नंबर 3 और नंबर 4 के बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो कि केकेआर को अकेले मैच जिताने का दमखम रखते हैं.
राहुल त्रिपाठी
कोलकाता फ्रेंचाइजी अपने एक और खिलाड़ी की घर वापसी चाहेगी. बात हो रही है राहुल त्रिपाठी की जिन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता के लिए 28 से ज्यादा की औसत से 397 रन बनाए थे. राहुल त्रिपाठी टॉप ऑर्डर में कोलकाता के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए थे. उन्होंने कई मैचों में टीम को तेज शुरुआत दी थी. माना जा रहा है कि टीम राहुल त्रिपाठी पर एक बार फिर अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है
दीपक चाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें एक और भारतीय तेज गेंदबाज पर होंगी जो कि पावरप्ले में विकेट लेने का दम तो रखता ही है साथ में लोअर ऑर्डर में वो अपनी बल्लेबाजी से मैच भी जिता सकता है. बात हो रही है दीपक चाहर की जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी से कई मैच जिताए हैं. दीपक चाहर के आने से कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत हो जाएगी. दीपक चाहर ने 63 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं.
जोश हेजलवुड
पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाला एक और गेंदबाज केकेआर के रडार पर होगा. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर केकेआर जरूर दांव लगाना चाहेगी. जोश हेजलवुड ने पिछले सीजन में 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे. उनका इकॉनमी रेट 8.37 रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज विकेट लेने का दमखम रखता है. हेजलवुड के आने से कोलकाता की गेंदबाजी यूनिट अभेद किले के समान हो सकती है.
नीतीश राणा
पिछले कुछ समय में नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के अहम खिलाड़ी रहे हैं, हालांकि आईपीएल 2022 के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. आईपीएल 2022 ऑक्शन में वो जरूर नीतीश राणा को टीम में दोबारा शामिल करना चाहेगी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में 29.46 की औसत से 383 रन बनाए थे. पिछला सीजन उतना खास नहीं रहा था लेकिन नीतीश ने कोलकाता को कई मैच जिताए हैं.