शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. 1 फरवरी को पेश हुए आम बजट के बाद सेंसेक्स 1700 अंक टूट चुका है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है.

शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. 1 फरवरी को पेश हुए आम बजट के बाद सेंसेक्स 1700 अंक टूट चुका है. इस गिरावट में निवेशकों ने 6.23 लाख करोड़ रुपये गवा दिए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने की वजह से विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से पैसे निकाले है. साथ ही, आरबीआई की बैठक शुरू हो गई है. ये साल 2022 की पहली बैठक है, जो कि सोमवार 7 फरवरी को शुरू होने वाली थी, लेकिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के चलते महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बाद इसे 8 फरवरी से शुरू हुई है. इस बैठक में ब्याज दरों पर फैसला होगा. इसीलिए, विदेशी निवेशकों के साथ-साथ घरेलू निवेशक भी बाजार में वेट एंड वॉच की स्ट्रैटेजी पर काम कर रहे है.
डूब गए 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा
1 फरवरी को पेश हुए आम बजट के बाद घरेलू बाजार में तेजी आई थी. लेकिन अगले दिन यानी 2 फरवरी से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का दौर जारी है. इस दौरान सेंसेक्स 1700 अंक से ज्यादा टूट गया है.
वहीं, इस दौरान निवेशकों के 6.23 लाख करोड़ रुपये डूब गए है. बीएसई पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की वैल्यू 2,70,64,905.75 करोड़ रुपये थी. जो अब गिरकर 2,64,41,631.88 करोड़ रुपये रह गई है.