पूरी दुनिया में मनोरजन इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड है ऑस्कर अवॉर्ड्स ,आज इस अवॉर्ड सेरेमनी के नॉमिनेशन्स की अनाउंसमेंट होने वाली है. लेकिन ये अवॉर्ड सेरेमनी कब और कहां होगी जानें इसके बारे में.

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस 8 फरवरी को 94 अवॉर्ड सेशन के लिए मेजर कैटगरीज में ऑस्कर नामांकित व्यक्तियों की आधिकारिक लिस्ट को रिलीज करेगा. नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन द्वारा की जाएगी. हमेशा की तरह सभी की निगाहें इस पर है कि बेस्ट एक्टर बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड किसे मिलेगा. हम आपको देंगे इस अवॉर्ड से रिलेटेड जानकारी और साथ ही बताएंगे कि आप कब और कहां इस अवॉर्ड सेरेमनी को देख सकते हैं. बता दें कि ऑस्कर नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट आज शाम 6.30 बजे होगी.
कब और कहां देख सकते हैं इसे?
ऑस्कर 2022 नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट लाइव स्ट्रीम के जरिए होगी जिसे आप Oscars.org, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर देख सकते हैं.
ऑस्कर सेरेमनी कब है
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 27 मार्च को होगी जहां विनर्स को अवॉर्ड दिए जाएंगे.
भारतीय कनेक्शन
इस बार बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में जय भीम , मरक्कर लायन ऑफ द अरेबियन सी और इंडिया स्वीट और स्पाइसेस का नाम शामिल है. इस कैटेगरी में इन फिल्मों के अलावा बाकी दूसरे देश की 276 फिल्में शामिल हैं.
बेस्ट एक्टर (फीमेल)
बेस्ट एक्टर फीमेल के लिए ओलिविया कोलमैन, लेडी गागा, जेनिफर हुडसन, निकोल किडमैन, क्रूज, जेसिका चैस्टेन, क्रिस्टन स्टीवर्ट और अलाना हैम में से कोई एक विनर बन सकती हैं.
बेस्ट एक्टर (मेल)
बेनेडिक्ट कम्बरबैच, एंड्रियू गार्लफिल्ड, डेनजल वाशिंगटन, विल स्मिथ. लियोनार्डो डी कैपरियो, निकोलस केज और ब्रैडली कूपर टॉप कंटेंडर हैं.
क्या स्पाइडर मैन नो वे होम बनेगी विनर
पिछले साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए तो क्या ऑस्कर में ये फिल्म अपना नाम करेगी क्योंकि ये फिल्म भी बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई थी.
भारत से भानु ने जीता था पहला ऑस्कर
बता दें कि भारत का ऑस्कर से बहुत पुराना नाता है. सबसे पहले ये अवॉर्ड भारत से भानु अथैया ने अपने नाम किया था. भानि को फिल्म गांधी के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड मिला था. बता दें कि फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो ने डायरेक्ट किया था और गांधी का किरदार बेन किंगस्ले ने निभाया था. जब भानु को ये अवॉर्ड मिला था तो दुनिया भर में उनकी चर्चा थी.